Rajasthan News: अलवर नाबालिक कांड पर प्रदर्शन कर रही छात्राओं को डीएम ने हड़काया, अब केंद्रीय मंत्री ने उठाए सवाल
राजस्थान के अलवर में जिला कलेक्टर के छात्राओं के साथ अजीब व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस मामले में गहलोत सरकार पर निशाना साधा है.
अलवर: राजस्थान के अलवर जिले में नाबालिग बच्ची के साथ हुई हैवानियत के मामले को लेकर लोग काफी आक्रोष में हैं. ऐसे में जब कुछ बच्चियां सुरक्षा की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के पास पहुंची तो कलेक्टर ने उनसे ऐसा बर्ताव किया कि हर कोई दंग रह गया. कलेक्टर ने बच्चियों की बात सुनने की बजाय उन्हें नसीहत देते हुए कहा कि वे राजनीति न करें और पढ़ाई करें.
कलेक्टर इतने पर ही नहीं थमें उन्होंने बात करने आई छात्रा के मोबाइल नंबर मांगे और फिर उनके परिजनों के नंबर भी मांगे. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद एडीएम सिटी सुनीता पंकज को छात्राओं के पिता के मोबाइल नंबर नोट कर उनके पिता से बात करने के लिए कहा. वहीं जिला कलेक्टर की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने जिला कलेक्टर के व्यवहार पर साधा निशाना
मामला शुक्रवार का है जब राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी मीणा इसी मुद्दे पर जिला परिषद कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे थे तब अंदर जिला कलेक्टर नंनुमल पहाड़िया को ज्ञापन देने कुछ महिलाओ को अंदर भेजा गया था. उनमे कुछ छत्राएं भी शामिल थीं. इस दौरान जब छात्राओ ने कलेक्टर साहब से अपनी सुरक्षा की मांग ,पीड़िता के न्याय की मांग रखी तब कलेक्टर साहब ने एक-एक कर छात्राओं को अपनी टेबल के सामने बुलाया और धमकाया यहां पढ़ने आती हो या राजनीति करने , इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी अपने ट्विटर पर पोस्ट किया है.
गजेंद्र सिहं शेखावत ने एक के बाद एक कई ट्विट किए
इस मामले में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिहं शेखावत ने एक के बाद एक कई ट्वीट कर प्रशासन और गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “अलवर में एक अबोध के साथ हुई दरिंदगी का विरोध करने आई बेटियों को वहां के कलेक्टर साहब धमरा रहे हैं. उनके पिता का मोबाइल नंबर मांग कर डराने की कोशिश कर रहे हैं. कलेक्टर साहब आपके ऊपर कौन बैठा है, जिससे आपकी शिकायत की जा सकती है उसका भी नंबर बता देते!”
अलवर में एक अबोध के साथ हुई है दरिंदगी का विरोध करने आई बेटियों को वहां के कलेक्टर साहब धमका रहे हैं। उनके पिता का मोबाइल नंबर मांग कर डराने की कोशिश कर रहे हैं।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 14, 2022
कलेक्टर साहब आपके ऊपर कौन बैठा है, जिससे आपकी शिकायत की जा सकती है उसका भी नंबर बता देते!
/1#Rajasthan pic.twitter.com/IGRDWXkJWC
राजस्थान प्रशासन बच्चियों के सामने गांठ रहा है रौब- शेखावत
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, “ जिले में ला एंड आर्डर की जिम्मेदारी तो आपकी बनती है, उल्टे आपको इन बच्चियों को जवाब देना चाहिए कि इतना भयावह घटना कैसे हो गई? ये राजस्थान के प्रशासन का हाल है. दुष्कर्मियों के सामने इनकी एक नहीं चलती लेकिन बच्चियों के सामने रौब गांठ रहे हैं.”
जिले में ला एंड आर्डर की जिम्मेदारी तो आपकी बनती है, उल्टे आपको इन बच्चियों को जवाब देना चाहिए कि इतनी भयावह घटना कैसे हो गई?
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 14, 2022
ये राजस्थान के प्रशासन का हाल है। दुष्कर्मियों के सामने इनकी एक नहीं चलती, लेकिन बच्चियों के सामने रौब गांठ रहे हैं।
/2#Rajasthan
गहलोत सरकार प्रशासन के जरिए मामले को रफा-दफा करने की कोशिश में है- शेखावत
शेखावत ने अपने एक और ट्वीट में लिखा है, “ कोई बड़ा अधिकारी इतने संवेदनशील मामले को दबाने की कोशिश तभी करेगा जब सरकार से आदेश मिला हो. गहलोत जी प्रशासन के जरिए इस प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश में है क्योंकि अब सवाल प्रियंका वाड्रा से पूछे जा रहे हैं.”
कोई बड़ा अधिकारी इतने संवेदनशील मामले को दबाने की कोशिश तभी करेगा जब सरकार से आदेश मिला हो।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) January 14, 2022
गहलोत जी प्रशासन के जरिए इस प्रकरण को रफा-दफा करने की कोशिश में हैं क्योंकि अब सवाल प्रियंका वाड्रा से पूछे जा रहे हैं।
/3#Rajasthan
जिला कलेक्टर के व्यवहार की हो रही निंदा
बता दें कि सुरक्षा की मांग लेकर आई छात्राओं से जिला कलेक्टर के व्यवहार की वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी जमकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साध रही है. जयपुर में पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह राठौड़ ने ऐसे दिला कलेक्टर को हटाने की मांग की है. सोशल मीडिया पर भी जिला कलेक्टर के व्यवहार की काफी निंदा की जा रही है.
ये भी पढ़ें