Water Crisis in Alwar: अलवर में जल संकट गहराता जा रहा है. तपती धूप में सड़क पर लोगों ने जलदाय विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. आज फिर दो जगहों पर आक्रोश देखने को मिला. पार्षद सुमन चौधरी ने पानी की टंकी पर बवाल काटा. दूसरी तरफ वार्ड नंबर 28 की महिलाओं ने सड़क जाम कर दिया. पानी की समस्या हल करने की मांग को लेकर पार्षद सुमन चौधरी टंकी पर चढ़ गईं. पार्षद का पानी की टंकी पर चढ़ने से अफरा तफरी मच गई. पार्षद मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाने की बात पर अड़ गईं.


जलदाय विभाग की मनमानी के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा


उन्होंने बताया वार्ड में पिछले कई माह से वार्ड में पानी नहीं आ रहा. कई बार प्रशासनिक अधिकारियों और जलदाय विभाग से शिकायत के बावजूद समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जलदाय विभाग मात्र 10 मिनट पानी की सप्लाई दे रहा है. ऐसे में लोग घरों के लिए पर्याप्त पानी नहीं ले पा रहे हैं और वार्ड के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. नलों में आ रहे गंदा पानी की समस्या से भी जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन आज तक गंदे पानी की समस्या का हल नहीं निकला. इसलिए मजबूरी में पानी की टंकी पर चढ़ना पड़ा.


Rajasthan News: एक दिन में 3 हजार से ज्यादा लोगों के खातों से 1.11 करोड़ रुपये की ठगी, राजसमंद पुलिस ने ऐसे किया खुलासा


पानी की टंकी पर महिला पार्षद का एक घंटे तक चला ड्रामा


मौके पर जलदाय विभाग के अधिकारियों को बुलाया गया. उन्होंने पानी की समस्या का जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया. आश्वासन मिलने के बाद पार्षद पानी की टंकी से नीचे उतरीं. करीब एक घंटे तक पार्षद का पानी की टंकी पर ड्रामा चलता रहा. कुछ ऐसी ही स्थिति वार्ड 28 की भी रही. शाहजी का बास की स्थानीय महिलाओं ने मिलिट्री हॉस्पिटल के सामने सड़क जाम कर दिया. जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई और लोगों को आने जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा.


Rajasthan: रेलवे सुरक्षा बलों की मुस्तैदी! बिछड़ी हुए नाबालिग को परिवार से मिलवाया, सामान भी किया सुपुर्द


जाम में लोग करीब एक घंटे तक फंसे रहे. पूर्व पार्षद रमन सैनी ने बताया कि वार्ड 28 शाहजी का बास में पिछले लंबे समय से पानी की समस्या है. महिलाएं दूरदराज से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं. पानी की समस्या हल करने की मांग को लेकर कई बार जलदाय विभाग कार्यालय आ चुके हैं, लेकिन आज तक अधिकारियों ने पानी की समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया. जलदाय विभाग के अधिकारी सिर्फ आश्वासन देकर महिलाओं को वापस भेज देते हैं.


उन्होंने कहा कि अगर जलदाय विभाग के अधिकारी समय पर ध्यान देते तो शायद जाम लगाने की स्थिति नहीं बनती. वार्ड में कई वर्षों से पानी की समस्या है. जल आपूर्ति में भी जलदाय विभाग कटौती कर रहा है. विभाग के कर्मचारी मनमाने तरीके से टंकी के वॉल्व खोल देते हैं. पानी आने का कोई समय निर्धारित नहीं है. पूछने पर कर्मचारी अभद्र व्यवहार करते हैं. रोड जाम करने पर पुलिस प्रशासन मामले दर्ज करने की धमकी देता है. अब ऐसी स्थिति में स्थानीय लोग जाएं तो कहां जाएं.