Alwar: '8 महीने बाद BJP की सरकार आ रही है, मेरा नाम याद रखना...', सांसद ने दी DSP को धमकी, देखें वीडियो
Rajasthan News: सांसद बालकनाथ ने कहा कि आप पुलिस की वर्दी में सबसे बड़े गुंडे हो, आपने हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया है. अपराधी पकड़े नहीं जाते तो नाजायज लोगों को पकड़ लाए.
Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले के बहरोड़ पुलिस थाने पर आज सुबह से ही हंगामा चल रहा है. बहरोड़ पुलिस ने कांग्रेस या बीजेपी के के 3 समर्थकों को फायरिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया जिसके बाद यहां पर हंगामा शुरू हो गया. मौके पर पहुंचे अलवर सांसद महंत बाबा बालकनाथ और डीएसपी आनंद राव के बीच कहासुनी भी हो गई. हालात तनावपूर्ण होने लगे तो महंत बालकनाथ डीएसपी कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए. बीजेपी व कांग्रेस के लोकल नेताओं ने पुलिस पर तानाशाही करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के लोकल नेता भी पुलिस से भिड़ गए. हालात को देखते हुए शांतनु कुमार वहां पहुंचे और समझाइश शुरू की.
'याद रखना, आठ महीने बाद बीजेपी आ रही है'
डीएसपी से कहासुनी के बाद सांसद बालकनाथ ने उन्हें धमकी दे डाली, उन्होंने कहा- मेरा नाम याद रखना... मैं तुम तीन लोगों को कभी नहीं भूलूंगा. एक यहां के विधायक को, दूसरा पुराने एसएचओ को और आज सबसे पहले आप मेरी लिस्ट में आ गए हो. सबसे बड़ा गुंडा पुलिस वालों की वर्दी में तू है. सांसद ने डीएसपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आपने निर्दोष लोगों को पकड़ा है. जब अपराधी पकड़े नहीं जाते तो नाजायज लोगों को पकड़ ले आए. मेरा नाम याद रखना 8 महीने की सरकार है. फिर बीजेपी आ रही है आपको यहां से जाने भी नहीं दूंगा. आपने हमारे कार्यकर्ताओं को परेशान किया है.
सांसद की डीएसपी को धमकी मेरा नाम याद रखना सबसे बड़ा गुंडा पुलिस की वर्दी में तू है:
— करनपुरी (@abp_karan) January 8, 2023
8 महीने बाद बीजेपी की सरकार आ रही है कांग्रेस और बीजेपी ने दिया धरना @ashokgehlot51 @SachinPilot @DrSatishPoonia @PoliceRajasthan @PMOIndia @PMOIndia @AmitShah @ABPNews @iampulkitmittal pic.twitter.com/oRLahzDsXd
क्या था पूरा मामला
बता दें कि अलवर के बहरोड़ पुलिस थाना क्षेत्र में 6 जनवरी को हिस्ट्रीसीटर लादेन (विक्रम) को जिला अस्पताल पुलिस मेडिकल चेकअप के लिए लेकर पहुंची थी. वहां पहले से मौजूद बदमाशों ने लादेन पर फायरिंग कर दी थी. फायरिंग में लादेन तो बच गया लेकिन वहां इलाज करवाने आई इमरती देवी व तुरी देवी के पैरों में गोली लग गई थी. बहरोड़ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया था.
मामले की जांच को लेकर पुलिस ने रविवार सुबह 8:00 बजे कांग्रेस कार्यकर्ता एडवोकेट राजाराम यादव, बीजेपी कार्यकर्ता एडवोकेट जितेंद्र यादव, नूतन सैनी और निशांत यादव को हिरासत में लिया गया. पुलिस ने इन सभी का इस फायरिंग से कनेक्शन बताया. जब स्थानीय बीजेपी-कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस कार्रवाई का पता लगा तो वह बहरोड़ थाने में पहुंच गए. थाने के बाहर माहौल गरमा गया और हालात धीरे-धीरे तनावपूर्ण बन गए. विवाद को बढ़ता देख पुलिस ने चारों कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: Kota: कोटा में 9 राज्यों के 350 फुटबॉल खिलाड़ी दिखाएंगे दम, जानिए कब तक चलेगी प्रतियोगिता