Rajasthan News: आज अलवर में बीजेपी के नव निर्मित कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम हुआ. इस दौरान अलवर में अंबेडकर नगर स्थित कार्यलय पर हुए कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में गहलोत सरकार पर निशाना साधा. राठौड़ ने कहा, "राजस्थान में महिला अत्याचार के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं गहलोत सरकार के मंत्री सदन में शर्मनाक बयान देते है कि यह मर्दों का प्रदेश है साहब क्या करें."


गहलोत सरकार को बिजली के मुद्दे पर भी घेरा


राठौड़ ने आगे कहा,"हाल ही में गहलोत सरकार के एक मंत्री के बेटे का नाम रेप केस में आने के बाद पीड़िता ने एफआईआर दिल्ली में दर्ज कराई है, क्योंकि यहां न्याय की कोई उम्मीद नहीं थी." इतना ही नहीं राठौड़ ने गहलोत सरकार को बिजली मुद्दे पर भी जमकर घेरा. उन्होंने कहा हर जल पानी लाने की योजना के नाम पर केंद्र सरकार 26 हजार करोड़ दे चुकी है, लेकिन सरकार ने सिर्फ चार हजार करोड़ खर्च किए हैं. 


Rajasthan Weather News: राजस्थान में भीषण गर्मी और हीटवेव का डबल अटैक, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


डबल इंजन की सरकार ही लाएगी पानी


अपनी बातचीत के दौरान राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार केंद्र सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने नहीं देना चाहती है. वह सिर्फ आरोप लगाना जानती है. अब प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ही ईस्टर्न कैनाल परियोजना से 13 जिलों में पानी लाएगी.


ये भी पढ़ें-


Rajasthan: अगर आप राजस्थान के इन शहरों में कर रहे हैं सफर तो हो जाएं अलर्ट! मिनटों में चोरी हो रहा यात्रियों का सामान