Rajasthan News: राजस्थान में उप नेता प्रतिपक्ष डॉ सतीश पूनियां (Satish Poonia) ने अपनी विधानसभा क्षेत्र आमेर के युवाओं के लिए आज एक रोजगार मेले का आयोजन किया. जिसमें भारी संख्या में युवाओं का हुजूम उमड़ा, जिसमें लड़कियों और दिव्यांगजन ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. पूनियां ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये यह किया गया है.


रोजगार मेला कूकस के आर्या कॉलेज (मेन कैंपस) में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें आमेर विधानसभा के 500 से अधिक युवाओं को देशभर की प्रतिष्ठित निजी कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाये गये, जिनमें तमाम युवाओं को बड़े पैकेज की नौकरी का भी कंपनियों की तरफ से ऑफर मिला है.


2800 से अधिक युवाओं ने कराया था पंजीकरण 


इस रोजगार मेले में 2800 से अधिक युवाओं ने रजिस्ट्रेशन करवाया. पिछले दिनों आमेर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा लगाये गये रजिस्ट्रेशन कैम्स के माध्यम से हजारों युवाओं के ऑनलाइन आवेदन लिए गये थे और लगभग 21 प्रतिष्ठित निजी कंपनियों ने कूकस के आर्या कॉलेज में स्टॉल्स लगाकर युवाओं के मौके पर ही इंटरव्यू लेकर शॉर्टलिस्ट कर 500 से अधिक युवाओं को प्लेसमेंट दिए.


रोजगार मेले में आमेर विधानसभा क्षेत्र के 10वीं, 12वीं, आइटीआई, डिप्लोमा, ग्रेजुएट, बीटेक इत्यादि शैक्षणिक योग्यता वाले 500 से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र की कंपनियों में अवसर दिये गये, जो युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए विधायक सतीश पूनियां की अनूठी पहल और नवाचार है. इस दौरान कुछ लोगों को 45 हजार से 35 हजार रूपये प्रतिमाह सैलरी की जॉब मिली है.


2024 में भी लगेगा रोजगार मेला 


बता दें कि आमेर विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को अगले वर्ष 2024 में भी सतीश पूनियां की तरफ से रोजगार मेला आयोजित कर प्रतिष्ठित कंपनियों के माध्यम से रोजगार के अवसर दिए जाएंगे. जहां कंपनियां शैक्षणिक योग्यता और इंटरव्यू के आधार पर युवाओं को नौकरी के अवसर उपलब्ध कराएंगी. आमेर रोजगार मेला उद्घाटन समारोह में सतीश पूनियां के साथ भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता व चौमूं विधायक विधायक रामलाल शर्मा, जिला प्रमुख रमादेवी, जिला अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, प्रधान हरदेव यादव, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भगवान शर्मा ने की है. 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कोटा में क्रिकेट खेलते दिखे लोकसभा सांसद ओम बिरला, लगाए चौके-छक्के