Alwar News: इस दीपावली पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसने यूट्यूब पर तहलका मचा दिया है. इंडिया के पॉपुलर यूट्यूबर ने देसी जुगाड़ से एक ऐसा रॉकेट लॉन्चर तैयार किया है जिससे स्काईशॉट और रॉकेट को आसमान में भेज सकते हैं. हर बार नए एक्सपेरिमेंट करने वाले राजस्थान (Rajasthan) के अमित शर्मा के इस आविष्कार का यह वीडियो वायरल हो रहा है. लाखों लोग इसे पसंद कर रहे हैं.
अमित शर्मा के मुताबिक, उन्होंने महज 3 दिन के अंदर यह स्काईशॉट लॉन्चर तैयार किया है. दीपावली के दौरान यूज होने वाले स्काईशॉट और रॉकेट इस लॉन्चर की मदद से आसमान में भेजे. इस लॉन्चर में इलेक्ट्रिक सिस्टम लगाया है. इलेक्ट्रिकल बटन दबाकर स्काईशॉट को आसमान में भेज सकते हैं. ऐसा करने से आग लगने की संभावना कम होगी. साथ ही इस लॉन्चर को इस तरह डिजाइन किया है कि इसके जरिए रॉकेट या स्काईशॉट को आसानी से किसी भी दिशा में छोड़ सकते हैं.
अमित बनाते हैं धमाकेदार वीडियो
अमित ने अपने तीन साथियों के साथ दिन और रात में अलग-अलग समय पर किए इस एक्सपेरिमेंट का वीडियो बनाकर यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया. यूट्यूब चैनल पर अपलोड इस वीडियो पर 24 लाख से ज्यादा व्यूज और 2.50 लाख से ज्यादा लाइक्स हैं. अमित अपने चैनल पर अक्सर इसी तरह के धमाकेदार वीडियो बनाते हैं. इनके अधिकांश वीडियो पर 20 लाख से ज्यादा व्यूज आते हैं.
चैनल के ये वीडियो मोस्ट पॉपुलर
यूट्यूब चैनल पर अपलोड कई वीडियो पर करोड़ों व्यूज आए हैं. एक हजार सांप की गोली जलाने वाला वीडियो सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ. इस वीडियो पर 6 करोड़ 30 लाख से ज्यादा व्यूज हैं. पानी में कार चलाने वाली वीडियो पर 5 करोड़ 30 लाख, इंजन से गुब्बारे में हवा भरे वाले वीडियो पर 5 करोड़, बाइक में ट्रैक्टर का टायर लगाने वाली वीडियो पर करीब 4 करोड़ 40 लाख से ज्यादा व्यूज हैं.
5 साल पहले बनाया था चैनल
राजस्थान के अलवर (Alwar) में रहने वाले अमित शर्मा ने 10 सितंबर, 2017 को यूट्यूब पर चैनल बनाया था. महज 5 साल में इनका चैनल पॉपुलर हो गया और अमित का नाम इंडिया के टॉप यूट्यूबर (Top Youtuber Of India) की लिस्ट में शामिल हो गया. यह राजस्थान के नंबर वन यूट्यूबर कहलाते हैं. इनके चैनल पर 2 करोड़ 38 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर्स और 6 अरब 35 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं. अमित ने इंजीनियरिंग और आईआईटी करने के बाद लाखों रुपए का पैकेज ठुकराकर यूट्यूब को चुना और सफल यूट्यूबर बनकर टॉप क्रिएटर की सूची में शुमार हैं.
ये भी पढ़ें
5G In Rajasthan: रिलायंस का राजस्थानियों को दिवाली गिफ्ट, आज से राजस्थान में शुरू हुई 5G सर्विस