Bundi News: अब अमृत सरोवर जल्द ही राजस्थान (Rajasthan) के गांवों में दिखाई देगा. इन सरवरों के किनारे छायादार और सुगंधित पौधे भी लगाए जाएंगे. इसके साथ यहां पर वॉकिंग ट्रैक की सुविधा भी मिलेगी. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के बाद जिला परिषद ने राज्य के सभी जिलों में अमृत सरोवर विकसित करने की कवायद शुरू कर दी है.
यहां बूंदी जिले में 107 ग्रामीण स्थानों का चयन किया गया है. जहां करीब 70 अमृत सरोवरों के लिए मंजूरी जारी कर दी गई है. जिसमें 50 जगहों पर काम शुरू हो गया है. इस निर्माण कार्य को 15 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. अमृत सरोवर में बनने वाली सरोवर का काम नरेगा समेत अन्य योजनाओं के तहत किया जाएगा.
एप के माध्यम से सरोवर के कार्यों की मॉनिटरिंग
जिला परिषद सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त तत्वावधान में बन रहे अमृत सरोवर का निर्माण कार्य हर जिले में किया जा रहा है. निर्देश के अनुसार एप के माध्यम से सरोवर के कार्यों की मॉनिटरिंग की जा रही है. योजना के पीछे मकसद यह है कि अमृत सरोवर का निर्माण पानी बचाने और नरेगा मजदूरों को रोजगार देने के लिए किया जा रहा है.
इस योजना के तहत हमने जिले के प्रत्येक गांव के तालाबों की पहचान की है. जहां जीर्णोद्धार किया जा रहा है ताकि उसमें पानी का संरक्षण किया जा सके. राज्य के कई ग्रामीण इलाकों में गर्मी की शुरुआत में ही पानी का संकट शुरू हो जाता है. अमृत योजना के तहत तालाबों को मजबूत कर जल संग्रहण किया जा रहा है ताकि गर्मी में ऐसी समस्या उत्पन्न न हो.
इन जगहों पर बनेगा अमृत सरोवर
अमृत सरोवर बनाने के लिए विभाग ने मापदंड तय किए हैं,जिसके अनुसार अमृत सरोवर बनाया जाएगा. इसके साथ ही सरोवर को अन्य नियमों के आधार पर चिह्नित किया जाएगा, जिसमें पानी की संभावना कहां होगी, भंडारण होगा या नहीं. विभाग ने प्रत्येक तालाब में दो प्रतिनिधि लगाए हैं.
जो काम कर रहे श्रमिकों को आवश्यक दिशा निर्देश देंगे. झील के किनारे नीम, पीपल और बरगद जैसी किस्मों के पौधे लगाने के साथ ही वॉकिंग ट्रेक पर सुगंधित पौधे भी लगाए जाएंगे. साथ ही तालाब पर आधुनिक घाट भी बनाया जाएगा.
15 अगस्त को होंगे ध्वजारोहण
हर गांव में कम से कम आधा हेक्टेयर या एक एकड़ में अमृत सरोवर बनाने का लक्ष्य है. प्रत्येक अमृत सरोवर में लगभग 10 हजार क्यूबिक मीटर की जल भराव क्षमता के साथ न्यूनतम 1 एकड़ का तालाब क्षेत्र होगा. 15 अगस्त को इन अमृत सरोवरों पर जन-प्रतिनिधियों, समाजसेवियों, स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. सीईओ मुरलीधर प्रतिहार ने बताया कि अमृत सरोवर का निर्माण कार्य पिछले जुलाई से युद्धस्तर पर चल रहा है, सभी कार्य 15 अगस्त तक पूर्ण कर लिये जायेंगे.
यह भी पढ़ेंः
Jodhpur: कोरोना वायरस की कम सैंपलिंग पर स्वास्थ्य मंत्री सख्त, जिला अधिकारियों पर होगी कार्रवाई