Ajmer News: आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को परोसा गया बदबूदार खाना, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा
एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के उप निदेशक विक्रमाराम चोयल ने कहा, “हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बदबूदार पोशहर लेने से इनकार कर दिया है.
![Ajmer News: आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को परोसा गया बदबूदार खाना, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा Rajasthan News Anganwadi workers protest over stale food in Ajmer Ajmer News: आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं को परोसा गया बदबूदार खाना, कार्यकर्ताओं ने जमकर किया हंगामा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/23/de17f50cc29581785cdb54760b71ef0e1663926489750562_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ajmer News: अजमेर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. दरअसल यहां एक आंगनवाड़ी केंद्र (Anganwadi centre) में गर्भवती महिलाओं के लिए दोपहर के भोजन के रूप में दूषित दलिया परोस दिया गया. इससे नाराज होकर बुधवार को महिलाओं इसके खिलाफ जाकर ने विरोध प्रदर्शन किया.
भोजन की आपूर्ति महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जाती है
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने "बदबूदार खाना" लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने मांग की है कि मामले की सूचना अधिकारियों को दी जाए और उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए जिन्होंने यह खाना भेजा है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भोजन में कीड़े थे. बता दें इस भोजन की आपूर्ति महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा की जाती है. इसके बाद आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने खाना लाने वाली वैन से इसे ले जाने के लिए कहा. वैन इलाके के सात आंगनवाड़ी केंद्रों में खाना पहुंचाती है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बदबूदार पोशहर लेने से किया इनकार
एकीकृत बाल विकास योजना (आईसीडीएस) के उप निदेशक विक्रमाराम चोयल ने कहा, “हमारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने बदबूदार पोशहर लेने से इनकार कर दिया है. उन्होंने बताया कि अजमेर शहर के सीडीपीओ विमलेश डेटानी मामले की जांच कर रहे हैं.
यह था मामला
बुधवार को अजमेर के गुर्जर धरती क्षेत्र में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर गर्भवती महिलाएं और बच्चों के लिए दिए जाने वाले पोषाहार की सप्लाई लेकर एक पिकअप सेंटर पर पहुंचा. जब सेंटर पर यह पोषाहार पहुंचा और उसे चेक किया तो उसमें बदबू के साथ ही कीड़े दिखाई दिए. जिसके बाद महिला लाभार्थियों ने सेंटर पर हंगामा करना शुरू कर दिया. सूचना मिलते ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वहां पहुंची और लाभार्थियों के हंगामे को देखते हुए पिकअप कर्मचारी से पोषण लेने से मना कर दिया और को उसे वापस ले जाने को कहा.
यह भी पढ़ेंः
Rajasthan: अगर राजस्थान घूमने जा रहे हैं तो ये चीजें खरीदना न भूलें, देखें पूरी लिस्ट
Kota News: इंदिरा रसोई को लेकर महिला ने जमकर किया हंगामा, संचालक पर फैंके पत्थर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)