Rajasthan: गहलोत सरकार के खिलाफ आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने खोला मोर्चा, ठंड में शुरू की पैदल यात्रा, जानिए मामला
Jodhpur News: चुनावी साल में सीएम अशोक गहलोत को पुराना वाद दिलाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने जोधपुर से पैदल यात्रा निकाली है. ठंड में रवाना होने से पहले गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गई.
Anganwadi Workers Protest in Rajasthan: चुनावी साल में अब आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी गहलोत सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. कड़ाके की ठंड में 500 आंगनवाड़ी का जत्था जोधपुर से जयपुर के लिए पैदल यात्रा पर निकला है. जोधपुर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. महिलाओं के हजूम ने जयपुर पहुंचकर सीएम गहलोत की घेराबंदी करने का एलान किया है. पैदल यात्रा शुरू करने से पहले आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने एसएन मेडिकल कॉलेज के सामने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया.
जोधपुर से आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की पैदल यात्रा शुरू
अखिल राजस्थान महिला आयोग एवं बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत के आह्वान पर पैदल यात्रा निकाली गई है. संघ की गहलोत सरकार से मांग है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्थायी किया जाए. महिला एवं बाल विकास विभाग संयुक्त कर्मचारी संघ एकीकृत की प्रदेश अध्यक्ष मधु शर्मा ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने 2018 के घोषणा पत्र में आंगनबाड़ी कर्मियों को स्थायी करने का वादा किया था. चार साल के कार्यकाल में गहलोत सरकार को मांग संबंधित कई बार ज्ञापन देकर वादे को याद दिलाया गया. लेकिन सरकार ने एक बार भी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बातचीत करना मुनासिब नहीं समझा.
जयपुर में सीएम गहलोत को चुनावी वादा याद दिलाएंगी
मधु शर्मा ने कहा कि पैदल यात्रा पर निकला 500 महिला आंगनवाड़ी का जत्था जोधपुर से पैदल जयपुर के लिए निकला है. यात्रा का मकसद कांग्रेस सरकार के किए गए वादे को याद दिलाना है. सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता जयपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर भूले वादे को याद दिलाएंगी. उन्होंने आरोप लगाया कि वोट बटोरने के लिए वादे कर दिए जाते हैं मगर चुनाव जीतने के बाद भूलने में देर नहीं लगती.