(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lumpy Skin Disease: राजस्थान में बढ़ रहे लंपी स्किन वायरस ने बढ़ाई टेंशन, पशुपालन मंत्री करेंगे जिला स्तरीय बैठक
Jaipur News: त्वचा रोग के प्रभावित जिलों को पहले ही एक-एक लाख रुपये और 'पॉली क्लीनिक' को आवश्यक दवाएं खरीदने के लिए 50,000 रुपये जारी किए जा चुके हैं.
Lumpy Skin Disease: राज्य के अनेक जिलों में गोवंश पशुओं में ढेलेदार त्वचा रोग (Lumpy Skin Disease) का प्रकोप हो रहा है. यह देखते हुए पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया बुधवार को जिला स्तरीय बैठक करेंगे. एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पशुओं में इस बीमारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कटारिया सभी जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेंगे. ऑनलाइन बैठक 3 अगस्त होगी.
स्थिति का जायजा लिया गया
प्रवक्ता के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही, जोधपुर, नागौर और बीकानेर जिलों में गोजातीय पशुओं में यह बीमारी फैल रही है. राज्य सरकार इस बिमारी को लेकर सर्तक है. राज्य के पशुपालन मंत्री कटारिया ने सोमवार को जोधपुर जिले के फलोदी और आसपास के इलाकों में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया था.
पशुपालन मंत्री ने यह कहा
कटारिया ने कहा था कि प्रत्येक प्रभावित जिलों को पहले ही एक-एक लाख रुपये और 'पॉली क्लीनिक' को आवश्यक दवाएं खरीदने के लिए 50,000 रुपये जारी किए जा चुके हैं. साथ ही कुछ जिलों को अतिरिक्त राशि दी जाएगी. त्वचा की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों की निगरानी के लिए राज्य स्तरीय नोडल अधिकारियों को जिलों में भेजा जा रहा है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कई जिलों में पशु, विशेषकर गोवंश संक्रामक त्वचा ढेलेदार त्वचा रोग (लंपी स्किन डिजीज़) की चपेट में आ चुके हैं.
यह भी पढे़ंः
Bharatpur News: राजस्थान में जमकर बारिश लेकिन भरतपुर में इंद्रदेव ने तरसाया, किसानों की चिंता बढ़ी
Bharatpur News: भरतपुर में छात्रसंघ चुनाव को लेकर उत्साह, तैयारियों में जुटे छात्र नेता