Baran News: बारां कोतवाली पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में दूसरे आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आरोपी से मामले को लेकर पूछताछ कर रही है. दरअसल इसी मामले में राजीनामा कराने की एवज में हाउसिंग बोर्ड चौकी एसआई रामदयाल मधुकर को एसीबी ने 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते ट्रेप किया था.


जाल में ऐसे फंसाया
कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि अंताना निवासी फरियादी बाबूलाल नागर ने 9 जुलाई को रिपोर्ट दी थी, जिसमें बताया कि 6 जुलाई को उनके पोते वत्सल नागर के पास अनजान लड़की का कॉल आया और बहला फुसलाकर तेल फैक्ट्री बुलाया. जहां पर उनके पोते को एक लड़की और उसके साथ एक दो अन्य व्यक्ति मिले. जिन्होंने पोते की बाइक की चाबी निकाल ली व मारपीट शुरू कर दी. 


इसके बाद पुलिस चौकी से एसआई रामदयाल मधुकर मौके पर आए, फरियादी के पोते वत्सल को अपने साथ लेकर पुलिस चौकी में बिठा लिया. दोपहर बाद वत्सल के चाचा सत्येंद्र के पास वत्सल के मोबाईल से कॉल आया. जिस पर रामदयाल मधुकर बोल रहे थे. उन्होंने बताया कि आपके भतीजे को छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस चौकी पर बिठा रखा है. दो घंटे में आ जाओ. इस सूचना पर फरियादी व पुत्र सत्येंद्र चौकी पर पहुंचे. जहां पर वत्सल ने सारी बात बताई.


झूठा केस लगाने की दी धमकी
चौकी पर पहले से ही बैठी हुई लड़की सीमा और हेमराज सुमन मिले. उनसे बातचीत की तो उन्होंने फरियादी के पोते वत्सल पर छेड़छाड़ व ज्यादती का केस लगाने की धमकी दी और राजीनामे के लिए 10 लाख रुपए मांगे. मामले में पुलिस की ओर से जांच की गई. 


झालावाड़ से किया गिरफ्तार
मामले में आरोपी बगली निवासी मेघराज वैष्णव को 17 जुलाई को गिरफ्तार किया था. वहीं मामले में वांछित आरोपी हेमराज सुमन की तलाश के लिए एसपी कल्याणमल मीणा ने थानाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया. टीम ने आरोपी हेमराज सुमन को झालावाड़ से गिरफ्तार किया है. उसे कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी पुलिस रिमांड पर है. पुलिस पूछताछ कर रही है.


ये भी पढ़ें


Ajmer News: नौकरी दिलाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले रैकेट का पर्दाफाश, पुलिस ने दो आरोपियों को धरा


Rajasthan News: गहलोत सरकार ने की नई चंबल परियोजना की घोषणा, 37 लाख लोगों को ऐसे मिलेगा फायदा