Bundi News: बूंदीवासियों को जल्द मिलेगा पेयजल की किल्लत से छुटकारा, बनेगा 80 लाख लीटर की क्षमता वाला एक और फिल्टर प्लांट
इस प्लांट के बनने से गर्मी के दिनों में शहर में होने वाली पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी. इसके अलावा नलों में कम पानी आने की समस्या भी दूर होगी.

Bundi News: राजस्थान के बूंदी में आमजन के लिए एक राहत भरी खबर है. यहां आरयूआईडीपी के माध्यम से 80 लाख लीटर की क्षमता वाले फिल्टर प्लांट को लगाया जाएगा. योजना के अनुसार पुरानी जर्जर पेयजल पाइप लाइनों से भी छुटकारा मिलेगा. करीब 21 करोड़ की लागत से काम करवाए जाएंगे. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो गई है. फिल्टर प्लांट लग जाने के साथ ही पानी की उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी, जिससे गर्मी के दिनों में शहर में होने वाली पेयजल की समस्या से भी निजात मिलेगी. इसके अलावा नलों में कम पानी आने की समस्या भी दूर होगी, नियमित रूप से जल आपूर्ति होगी, साथ ही समय निर्धारण वाली समस्याओं से भी निजात मिल सकेगी.
बूंदी में कोटा चंबल व मांगली नदी से पानी की सप्लाई की जाती है. कई बार सप्लाई बाधित होने से शहर में भारी पानी की किल्लत हो जाती है. जिले के जाखमुंड इलाके में चंबल नदी से आने वाला पानी का फिल्टर प्लांट बना हुआ है. वहां वर्तमान में एक ही फिल्टर प्लांट लगा हुआ है. अब आरयूआईडीपी के माध्यम से एक और फिल्टर प्लांट लग जाने से दो फिल्टर प्लांट के माध्यम से शहर में जलापूर्ति की जाएगी.
पंप हाउसों का भी रिनोवेशन होगा
इस बजट में बूंदी शहर की जलापूर्ति को और मजबूत करने के लिए पंप हॉउसों का भी रिनोवेशन होगा. इनमें पुरानी मोटरों को बदला जाएगा. शहर से 10 किलो दूर मुख्य मांगली हेडवर्क्स पर लगी मोटरों को भी चेंज किया जाएगा. मांगली हेड वर्क्स पर भी कहीं बाहर पानी की मोटर जल जाने से पानी की आपूर्ति बाधित हो जाती है. ऐसे में नया फिल्टर प्लांट लगने के साथ ही जिन समस्याओं का पूर्व में सामना हो चुका है. उन समस्याओं को दुबारा किए जा रहे रिनोवेशन के कार्य में शामिल कर सब को दुरुस्त करने का काम किया जाएगा, ताकि शहर को शुद्ध पेयजल मिल सके समय पर पेयजल मिल सके.
शहर 23 टंकियां, 9 पम्प हाउस
नगर परिषद के इंजीनियर अनुज शर्मा ने बताया कि शहर के अलग-अलग जोन में जलापूर्ति करने के लिए 9 पंप हाउस बने हुए हैं. जिनमें 23 टंकियों को भरकर पानी की सप्लाई की जाती है. विकासनगर व बीबनवां रोड पर दो नई टंकियों का काम चल रहा है. इन पंप हाउसों पर लगी मोटरें भी काफी पुरानी हो चुकी है. ऐसे में पुरानी मोटरों की जगह नई मोटर लगाई जा रही है.
जाखमुंड में बनेगा एक और प्लांट
बूंदी जिले के जाखमूंड में 26 एमएलडी, यानी 260 लाख लीटर क्षमता का प्लांट लगा हुआ है. आरयूआईडीपी के माध्यम से काम पूरे होने के साथ ही चंबल से पानी का उत्पादन भी बढ़ जाएगा. यहां लगने वाले एक और फिल्टर प्लांट क्षमता 8 एमएलडी रहेगी. दोनों फिल्टर प्लांट की क्षमता 340 लाख लीटर पानी की हो जाएगी. अभी शहर में 22 से 23 एमएलडी पानी प्रतिदिन मिल रहा है. नया प्लांट शुरू होने से पानी की एमएलडी बढ़ने से आपूर्ति में राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: उदयपुर में झाड़ोल में बांध टूटा, 4 गांवों पर खतरा, आसपास के स्कूल बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

