Rajasthan News: राजस्थान सरकार के एक और मंत्री के बेटे पर लगा बलात्कार का आरोप, संगीन धाराओं में मामला दर्ज
कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगा है.इस बार आरोपों की जद में आए हैं . जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और जयपुर के युवा कांग्रेसी नेता रोहित जोशी विवादों में फंस गए हैं.
![Rajasthan News: राजस्थान सरकार के एक और मंत्री के बेटे पर लगा बलात्कार का आरोप, संगीन धाराओं में मामला दर्ज Rajasthan News: Another Rajasthan government minister's son accused of rape ann Rajasthan News: राजस्थान सरकार के एक और मंत्री के बेटे पर लगा बलात्कार का आरोप, संगीन धाराओं में मामला दर्ज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/09/7f4da8b23bbe18b90ae649fa3bca0e18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Crime News: राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस के बड़े नेता के बेटे पर रेप का आरोप लगा है.इस बार आरोपों की जद में आए हैं राजस्थान सरकार में जलदाय मंत्री डॉ. महेश जोशी के बेटे और जयपुर के युवा कांग्रेसी नेता रोहित जोशी विवादों में फंस गए हैं. मंत्री के बेटे पर दिल्ली में दक्षिणी इलाके में सदर बाजार थाने में एक जीरो FIR दर्ज की गई है. जिसमें रोहित पर रेप और ब्लैकमेलिंग के अलावा शारीरिक प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगे हैं. मंत्री के बेटे के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
दिल्ली से यह मामला सवाई माधोपुर के महिला थाने को भेजा गया है. पीड़िता ने मंत्री के बेटे के खिलाफ संगीन आरोप लगाते हुए सदर थाना पुलिस में धारा 376, 328, 312, 368, 377, 506 और 509 में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मंत्री के बेटे रोहित जोशी ने नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ कई बार रेप किया. पीड़िता का आरोप है कि जब वह गर्भवती हुई तो उसका गर्भपात करा दिया गया. पीड़िता ने मारपीट कर दुष्कर्म करने का भी आरोप लगाया है. गौरतलब है कि इससे पहले विधायक जौहरीलाल के बेटे पर भी रेप का आरोप लग चुका है.
दिल्ली में दर्ज हुआ रेप का मामला
पीड़िता ने नॉर्थ दिल्ली के सदर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पीड़िता ने दर्ज शिकायत में कहा है कि रोहित जोशी से फेसबुक पर दोस्ती हुई थी. इसके बाद रोहित 8 जनवरी 2021 को उसे अपने दोस्त के घर सवाई माधोपुर ले गया था. जहां पर रोहित ने नशीला पदार्थ पिलाकर रेप किया. आरोप है कि पीड़िता के बेसुध होने पर उसके न्यूड वीडियो बनाए और फोटो खींच लिए. नोर्थ दिल्ली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर सवाईमाधोपुर एसपी को भेज दी है.
पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद 20 अप्रैल 2021 को रोहित जोशी अपने दोस्त मुस्कान के फार्म हाउस पर ले गया. जहां उसकी मांग में सिंदूर भर दिया और अपनी पत्नी बनाने की बात कही. पीड़िता के मुताबिक रोहित जोशी ने जल्द शादी का रिशेप्शन का आश्वासन दिया. 26 जून 2021 को आरोपी पीड़िता को मनाली ले गया. 11 अगस्त 2021 को पीड़िता गर्भवती हो गई. इसकी जानकारी उसने रोहित को दी तो दोनों के बीच झगड़ा हो गया. पीड़िता का आरोप है कि 3 से 4 सिंतबर को रोहित ने दिल्ली के होटल सम्राट में भी उसके साथ दुष्कर्म किया.
पीड़िता के मुताबिक 17 अप्रैल 2022 को फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का कहना है कि राजस्थान में उसकी जान को खतरा है. इसलिए उसने नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार थाने में मामला दर्ज कराया है. क्योंकि राजस्थान में ये लोग शिकायत भी दर्ज नहीं होने देते. पुलिस दबाव में आ सकती थी. इसलिए शिकायत दिल्ली में दर्ज कराई है. नॉर्थ दिल्ली पुलिस ने शिकायत सवाईमोधपुर एसपी को भेज दी है. क्योंकि पीड़िता की शिकायत के अनुसार 8 जनवरी 2021 को सवाई माधोपुर में ही रेप हुआ था.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: जोधपुर में कल तक जारी रहेगा कर्फ्यू, सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मिलेगी लोगों को छूट
Rajasthan: झालावाड़ में फायरिंग के बाद दो गुटो में बवाल, एक की मौत, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)