Barmer News: असामाजिक तत्वों की शर्मनाक करतूत, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर फेंकी गंदगी
Barmer News: बाड़मेर में पूर्व प्रधानमंत्री के अपमान का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित शास्त्री चौक की है. असामाजिक तत्वों की करतूत से लोगों में नाराजगी है.
Barmer News: बाड़मेर जिले में पूर्व प्रधानमंत्री के अपमान का शर्मनाक मामला सामने आया है. घटना बालोतरा शहर के वार्ड संख्या 15 स्थित शास्त्री चौक की है. असामाजिक तत्वों ने लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर गंदगी लगाकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. महापुरुष के साथ अपमान पर लोगों की भीड़ लोग गई है. घटना से लोगों में आक्रोश है. बालोतरा के वार्ड संख्या 15 में पिछले कई वर्षों से पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा स्थापित है. रविवार को प्रतिमा पर किसी असामाजिक तत्वों ने गोबर लगा दिया.
महापुरुष की प्रतिमा पर गोबर देखकर आक्रोश
महापुरुष की प्रतिमा पर गोबर देखकर लोग आक्रोशित हो गए. लोगों ने गुस्सा जताते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त दिलाने की मांग की. क्षेत्रीय पार्षद तारा खत्री ने असामाजिक तत्वों की हरकत को सरासर गलत बताया. उन्होंने बताया कि सार्वजनिक स्थानों की सुरक्षा और महापुरुषों का सम्मान सभी की जिम्मेदारी है. तुरंत प्रभाव से मूर्ति की साफ करवाई जा रही है. पार्षद ने आश्वासन दिया है कि मामले में दोषी असामाजिक तत्वों को सजा दिलाई जाएगी.
Udaipur News : BJP नेता गुलाब चंद कटारिया का कांग्रेस पर कटाक्ष, जानिए क्या कहा
असामाजिक तत्वों के खिलाफ सजा की मांग
महापुरुषों की प्रतिमा से छेड़छाड़ का पहला मामला नहीं है. संविधान निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ भी कुछ समय पहले छेड़छाड़ की गई थी. अब अराजक तत्वों ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा को निशाना बनाया है. गौरतलब है कि बालोतरा शहर में कई महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई हैं. उनमें से एक भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा है.