(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajiv Gandhi Scholarship 2022: विदेश में पढ़ाई करने के लिए मदद करेगी राजस्थान सरकार, स्कॉलरशिप के लिए ऐसे करें अप्लाई
Rajiv Gandhi Scholarship 2022: यह योजना राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. इस साल 200 छात्रों को इस योजना से लाभ मिलेगा.
Rajiv Gandhi Scholarship 2022: कई छात्रों का दिमाग तेज होता है और उनमें पढ़ने की क्षमता होती है. वे विदेश में जाकर अपनी पढ़ाई का सपना देखते है, लेकिन पैसो की कमी के कारण वे अच्छी शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते है. राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने छात्रों के हायर स्टडी के लिए स्टूडेंट्स की मदद कर रही है. सरकार की राजीव गांधी स्कॉलरशिप 2022 (Rajiv Gandhi Scholarship 2022) योजना है, जिसमें सरकार विदेश जाकर पढ़ाई करने वाले छात्रों का खर्चा उठा रही है. छात्रों को 150 विश्वविद्यालयों संस्थानों में पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा. राजस्थान के रहने वाले छात्र इस योजना का लाभ उठा सकते है. इस साल 200 स्टूडेंट्स राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है. अगर आप हायर स्टडी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए उचित है.
Rajiv Gandhi Scholarship का उद्देश्य
यह योजना राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2021 में राज्य के मूल निवासी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू की गई थी. यदि वे विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं तो इस साल 200 छात्रों को राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना को इस योजना का लाभ मिलेगा. 30% सीटें महिला छात्रों के लिए आरक्षित हैं. जिन लोगों की पारिवारिक आय छह लाख रुपये से कम है उन्हें इस योजना के माध्यम से मान्यता दी जाएगी. राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य उन छात्रों के लिए है जो विदेशों में अपने मनपसंद विषयों में उच्च शिक्षा जैसे ग्रेजुएशन पोस्ट ग्रेजुएशन तथा पीएचडी एवं अन्य मेडिकल Science करना चाहते है. इन छात्रों को 150 विश्वविद्यालयों में दाखिल कराया जाएगा.
Rajiv Gandhi Scholarship के लाभ
राजीव गांधी स्कॉलरशिप योजना का यह लाभ है कि छात्र अच्छी पढ़ाई करके नौकरी प्राप्त कर सकेंगे. इससे वे आत्मनिर्भर होंगे और देश के विकास में अपनी उच्च शिक्षा का योगदान देंगे. योजना के तहत जो विधार्थी विदेश में जाकर स्नातक स्तर, स्नातकोतर स्तर, पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टरल विषयों में अध्यन करना चाहते है उनको सरकर छात्रवृति प्रदान कर रही है. राजस्थान सरकार द्वारा छात्रों की इस योजना के तहत सहायता दी जा रही है.
ऐसे करें Rajiv Gandhi Scholarship योजना के लिए आवेदन:-
- इस छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hte.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट के होम पेज पर “राजीव गांधी स्कॉलरशिप फॉर एकेडमिक एक्सीलेंस स्कीम-2022” लिंक पर जाएं.
- फिर राजीव गांधी स्कॉलरशिप लिंक पर जाएं और आवेदन करें.
- रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर जाएं.
- मांगी गई जरूरी जानकारी देकर आवेदन पत्र भरें.
यह भी पढ़ेंः
Jodhpur News: आयुर्वेद विश्वविद्यालय की भर्ती में धांधली, चहेतों को नौकरी पर रखने का आरोप, केस दर्ज