Rajasthan Kusum Yojana 2022: कुसुम योजना से किसानों को होगा ये फायदा, लाभ पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई
Rajasthan Kusum Yojana 2022: योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को पुराने महंगे संसाधनों से छुटकारा पाने में मदद करना है.
![Rajasthan Kusum Yojana 2022: कुसुम योजना से किसानों को होगा ये फायदा, लाभ पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई Rajasthan News Apply online for Rajasthan Kusum Yojna that will be benificial for farmers Rajasthan Kusum Yojana 2022: कुसुम योजना से किसानों को होगा ये फायदा, लाभ पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/17/bfded912ef70ce55cb307f7e9be1dabf1660734357233271_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Kusum Yojana 2022: राजस्थान कुसुम योजना राजस्थान की राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ देने के मकसद से शुरू की गई है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को सिंचाई के लिए सौर ऊर्जा से चलने वाले सोलर पंप प्रदान करना है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के सीमांत किसानों को उनकी फसल सिंचाई के लिए सब्सिडी पर सोलर पंप उपलब्ध कराएंगी. इससे किसान का निवेश कम होगा और उसका मुनाफा बढ़ेगा.
कुसुम योजना का मुख्य उद्देश्य देश के किसानो को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है. इस योजना के तहत किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पैनल की सुविधा दी जाती है. कुसुम योजना के जरिये किसान को दोहरा फायदा होगा और उनकी आमदनी में भी बढ़ोतरी होगी. किसानों को सिंचाई का एक अच्छा माध्यम देने के लिये कुसुम योजना की शुरुआत की.
इस योजना का उद्देश्य
कुसुम योजना 2022 का उद्देश्य किसानों के लिए है ताकि किसान आधुनिक तरीके से खेती कर सकें. आज के समय में कृषि की बात करें तो कई फसलों को उगाने से जितना निवेश होता है, कई बार उन्हें उतना रिटर्न भी नहीं मिलता है. ऐसे में आप जितना कम निवेश करेंगे, उसकी कीमत उतनी ही ज्यादा होगी. सिंचाई के लिए अधिकांश किसान पेट्रोल या डीजल से चलने वाले पंपों का उपयोग करते हैं. जो ईंधन की लागत में काफी पैसा खर्च करते हैं. इस सरकारी योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को पुराने महंगे संसाधनों से छुटकारा पाने में मदद करना है ताकी किसान अधिक पैसा कमा सकें.
किसानों की इस योजना में 30 प्रतिशत धनराशि का अनुदान केंद्र सरकार द्वारा किया जा रहा है और 30 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है और 30 प्रतिशत धनराशि नाबार्ड द्वारा दी जा रही है और शेष 10 प्रतिशत राशि किसान को जमा करवा कर सौलर सिस्टम लगवाए जा रहे है. इस तरह किसानों को कुल खर्च का मात्र 10 प्रतिशत देना होता हैं.
ऐसे करें कुसुम योजना का ऑनलाइन आवेदन
राजस्थान की राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही कुसुम योजना का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए इन स्टेप्स का पालन करें-
- आधिकारिक वेबसाइट कुसुम योजना यानी http://rreclmis.energy.rajasthan.gov.in/kusum.aspx पर जाएं.
- होमपेज पर, “ऑनलाइन पंजीकरण” के विकल्प पर क्लिक करें.
- एप्लिकेशन फॉर्म पेज स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा.
- Rajasthan Kusum Yojana Offline Form खुलने केबाद आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Name ,Address ,Aadhar Card Number ,Mobile Number आदि भरनी होगी . सभी विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन को अंतिम रूप से जमा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें.
पूरी प्रक्रिया होने के बाद आखिर में विभाग द्वारा स्वीकृत आपूर्तिकर्ताओं को सोलर पंप सेट की 10% लागत वसूल करने का निर्देश दिया जायेगा. अगर सब्सिडी राशि का निर्देश दिया जाता है तो 90 से 120 दिनों के भीतर आपके खेत/जमीन पर सोलर पंप सेट चालू कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ेः
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)