Rajasthan Politics: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले हो रहे उपचुनाव की सरगर्मियों के बीच केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. एक ओर राजस्थान सरकार प्रदेशभर में शिक्षा को लेकर वाहवाही बटोर रही है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता ने शिक्षा व्यवस्था पर ही सवाल खड़े किए हैं.
'शिक्षा व्यवस्था बदहाल'
केंद्रीय मंत्री मेघवाल का आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शासन में राजस्थान की शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. प्रदेश की सरकारी स्कूलों में न तो पूरे शिक्षक हैं और न ही स्कूलों के भवन बने हैं. बच्चे बिना पढ़ाई व शिक्षक के परीक्षा देने को मजबूर हैं. शिक्षा व्यवस्था को लेकर बड़े-बड़े दावे करने वाली राजस्थान की कांग्रेस सरकार बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है.
सरदारशहर उपचुनाव की संभाल रहे कमान
शेखावाटी इलाके के सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव की कमान मेघवाल संभाल रहे हैं. वे प्रशासनिक सेवा काल के दौरान चूरू जिले में कलेक्टर रहे थे. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी ने सरदारशहर उपचुनाव में जीत हासिल करने की जिम्मेदारी इन्हें सौंप रखी है. यहां दलित वोट बैंक को अपने पक्ष में करने के लिए मेघवाल हरसंभव जतन कर रहे हैं. पार्टी को उनके नाम का फायदा भी मिल रहा है.
गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी घेरा
अर्जुन मेघवाल के अलावा केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान सरकार को घेरा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में बढ़ते अपराधों को लेकर गहलोत सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिंदू संस्कृति और उसके प्रतीकों पर लगातार हमले करवाए जा रहे हैं. यह सब एक खास वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें