Jodhpur News: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तानी घुसपैठ रोकने पर बनाई रणनीति, जानें- खास बात
Jodhpur Suraksha Manthan 2022: राजस्थान के जोधपुर में सुरक्षा मंथन 2022 के मौके पर भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल और तटरक्षक बल ने पाकिस्तानी घुसपैठ और आतंकी खतरे से निपटने के लिए रणनीति बनाई.
Rajasthan News: पाकिस्तान (Pakistan) से लगातार बढ़ रही घुसपैठ (Infiltration) और आतंकी खतरे (Terrorist Threat) से निपटने के लिए अब भारतीय सेना (Indian Army), बीएसएफ (BSF) और कोस्ट गार्ड (Coast Guard) एक साथ मिलकर काम करेंगे. इसे लेकर जोधपुर (Jodhpur) में आयोजित सुरक्षा मंथन 2022 (Suraksha Manthan 2022) के दौरान यह तय किया गया कि तीनों सैन्य संगठन मिलकर ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाएंगे और एक दूसरे के साथ हथियार काम में लेने के तरीकों और सूचनाओं का आदान-प्रदान तेज गति से करेंगे.
जोधपुर में शुक्रवार शाम भारतीय सेना की डेजर्ट कोर कमान में आयोजित सुरक्षा मंथन के दौरान डेजर्ट कोर के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर, बीएसएफ के डीजी पंकज कुमार सिंह और कोस्ट गार्ड के डीजी वीएस पठानिया मौजूद थे. इस बैठक में राजस्थान से सटे गुजरात के सर क्रीक और समुद्री इलाके में पाकिस्तान की बढ़ती घुसपैठ को रोकने पर विस्तार से चर्चा हुई.
यह भी पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल की हत्या के चारों आरोपियों को 12 जुलाई तक NIA की कस्टडी में भेजा, कोर्ट में मारपीट
सैन्य संगठनों ने बनाई यह रणनीति
राजस्थान सीमा पर श्रीगंगानगर में लगातार बढ़ रही तस्करी के साथ ही पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिली है. इन सभी मसलों पर भी विस्तार से चर्चा कर निपटने के लिए सामूहिक रणनीति तैयार करने का फैसला लिया गया.
इस मौके पर तीनों संगठनों के बीच ट्रेनिंग कैलेंडर को अंतिम रूप प्रदान किया गया. यह पहला अवसर है जब तीनों संगठन मिलकर ट्रेनिंग प्रोगाम संचालित करेंगे. इस ट्रेनिंग प्रोग्राम का सबसे अधिक लाभ बीएसएफ और कोस्ट गार्ड को मिलेगा. उन्हें सेना के अत्याधुनिक हथियार और अन्य साजो सामान काम में लेने का मौका मिलेगा. तीनों के बीच संयुक्त युद्धाभ्यास भी आयोजित किया जाएगा.
वहीं, तीनों संगठन अपने खुफिया तंत्र के माध्यम से मिलने वाले इनपुट एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे ताकि प्रभावी तरीके से जवाबी रणनीति को अमली जामा पहनाया जा सके. इस बैठक में तीनों संगठनों के बड़ी संख्या में अधिकारी मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- Udaipur News: कन्हैयालाल की हत्या के विरोध में निकाली आक्रोश रैली, आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग