Rajasthan Politics: राजस्थान (Rajasthan) के सियासी गलियारों में अपने ट्वीट से हलचल मचाने वाले प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना (Ashok Chandna) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मुलाकात की है. इस मीटिंग के बाद चांदना ने ट्विटर पर कहा कि मुख्यमंत्री से लंबी बातचीत हुई जो कि सार्थक रही. चांदना ने सीएम गहलोत (Ashok Gehlot) को राजस्थान कांग्रेस परिवार का अभिभावक बताया और कहा कि मुख्यमंत्री जो भी फैसला लेंगे वह सही लेंगे. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार एकजुट है.


'सीएम गहलोत कांग्रेस परिवार के अभिभावक'
खेल मंत्री अशोक चांदना ने ट्विटर पर लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री जी से सभी विषयों पर सार्थक एवं लंबी चर्चा हुई. वे राजस्थान कांग्रेस परिवार के अभिभावक हैं, जो निर्णय करेंगे वो सही करेंगे. बीजेपी अपना घर देखे, कांग्रेस परिवार मिशन 2023 के लिए एकजुट और लामबंद है."


 




जताई थी नाराजगी
इससे पहले अशोक चांदना ने एक आला अधिकारी के प्रति अपनी नाराजगी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अनुरोध किया था कि उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर दिया जाए. सीएम अशोक गहलोत को संबोधित करते चांदना ने ट्वीट किया था, "माननीय मुख्यमंत्री जी मेरा आपसे व्यक्तिगत अनुरोध है की मुझे इस जलालत भरे मंत्री पद से मुक्त कर, मेरे सभी विभागों का चार्ज (प्रभार) कुलदीप रांका जी को दे दिया जाए, क्योंकि वैसे भी वो ही सभी विभागों के मंत्री है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan: अपनी ही सरकार के अफसर से खफा मंत्री अशोक चांदना, सीएम गहलोत से कहा- मुझे जलालत भरे मंत्री पद से करें मुक्त


Jodhpur News: कोर्ट परिसर में हुई चाकूबाजी की वारदात, पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार