Rajasthan Politics: गहलोत के मंत्री अशोक चांदना बोले- राजस्थान का CM कौन होगा यह चार लोगों को ही पता है
अशोक चांदना के इस बयान के बाद राजस्थान में सरगर्मियां तेज हो गई हैं. उनके बयानों के तरह तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने, सीएम पद छोड़ने की पुष्टि होने पर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है. राजस्थान में सीएम पद को लेकर कई दावेदार भी सामने आने लगे हैं. सीएम पद को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा राजस्थान विधानसभा के स्पीकर सीपी जोशी व पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की चल रही है. इसी बीच गहलोत खेमे के मंत्री अशोक चांदना ने बयान देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष तो अशोक गहलोत ही बनेंगे. जब उनसे राजस्थान का सीएम कौन होगा यह सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि यह मैं नहीं जानता लेकिन राजस्थान का सीएम कौन होगा यह चार लोगों को ही पता है.
'आलाकमान करेगा तय'
राजस्थान के खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा, "सीएम कौन होगा यह आलाकमान ही तय करेगा और जो नाम आलाकमान ने तय कर दिया तो कोई क्या बिगाड़ लेगा. कोई उस आदेश को बदल नहीं सकता. फिर भी राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रहेगी और राजस्थान का सीएम भी वही रहेगा." उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एक महीने के बीच मिल जाएगा. राजस्थान का सीएम भी उसी बीच तय हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राजनीतिक गलियारों में खबरें चलती रहती है किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें जो भी होगा वह सबके सामने होगा. उन्होंने कहा कि जो दौड़ रहे हैं वह सब सीएम की दौड़ में हैं.
गहलोत खेमे के माने जाते हैं चांदना
बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना गहलोत खेमे से विधायक हैं जो सचिन पायलट समर्थकों के निशाने पर रहते हैं. हाल ही में अजमेर में आयोजित हुई गुर्जर समाज की बड़ी सभा में खेल मंत्री अशोक चांदना के भाषण के दौरान समर्थकों ने जूते भी फेंक दिए थे. जिसके बाद मंत्री अशोक चांदना ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि अगर जूते सिर्फ आने से सचिन पायलट मुख्यमंत्री बन जाते हैं तो बन जाएं लेकिन इस तरीके से समाज के कार्यक्रमों में जूते फिकवाना सही नहीं है.
चांदना के बयान ने बढ़ाई सरगर्मी
अशोक चांदना द्वारा दिए गए बयान के बाद राजस्थान में सरगर्मियां तेज हो गई है. उनके बयानों के तरह तरह के मायने भी निकाले जा रहे हैं कि सीएम कोई भी बन जाए तो आखिरकार उनका कोई क्या बिगाड़ लेगा. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राजस्थान में कौन सीएम बनता है. सवाल यह भी है कि कुछ दिनों पूर्व हुए अजमेर कांड में अशोक चांदना ने खुलकर सचिन पायलट को आड़े हाथों लिया था.
ये भी पढ़ें
सचिन पायलट बनाम सीपी जोशी ! राजस्थान के अगले CM को लेकर बढ़ा सस्पेंस, अब तक कौन है रेस में आगे ?