Rajasthan Politics: राजस्थान यूथ कांग्रेस का चुनाव लगभग शुरू हो गया है. यूथ कांग्रेस के चुनाव में राजस्थान में विभिन्न पदों पर लगभग दो हजार से अधिक युवा मैदान में हैं. यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए युवाओं ने ज्यादा नामांकन दाखिल किए हैं. यूथ कांग्रेस के चुनाव में भी अशोक गहलोत और सचिन पायलट के गुट के तौर पर देखा जा रहा है. अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही युवाओं में अपनी पकड़ बनाना चाहते है क्योकि 2023 चुनावी वर्ष है. दोनों खेमों के कई युवा अध्यक्ष पद के लिए मैदान में है और अपनी दावेदारी कर रहे है. 


इससे पहले अशोक गहलोत खेमे के गणेश घोगरा यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रहे है और इस बार भी अशोक गहलोत खेमे की यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी पर पैनी नजर है. दूसरी तरफ सचिन पायलट गुट की भी नजर यूथ कांग्रेस की कुर्सी पर है क्योंकि सभी जानते हैं की युवाओं के सहारे ही सियासत पर मजबूत पकड़ बनाई जा सकती है. 


27 फरवरी तक चलेगी वोटिंग
राजस्थान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महासचिव ,जिलाध्यक्ष और विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव शुरू हो गया है. यूथ कांग्रेस के विभिन्न पदों के लिए एप के जरिये ऑनलाइन वोट देकर कार्यकर्ता अपने नेता का चुनाव करेंगे. वोटिंग 28 जनवरी से शुरू हो गई जो 27 फरवरी तक चलेगी. चुनाव मैदान में भाग्य आजमा रहे सभी प्रत्याशी अधिक से अधिक संख्या में युवाओं को यूथ कांग्रेस की सदस्यता दिला रहे है. कांग्रेस पार्टी का सदस्य बनने के लिए 5 रूपये सदस्यता शुल्क है जबकि यूथ कांग्रेस का सदस्य बनने के लिए 50 रुपये सदस्यता शुल्क रखा गया है.    


कैसे होगा यूथ कांग्रेस का चुनाव 
चुनाव लड़ने वाले दावेदारों द्वारा नामांकन दाखिल करने के बाद नामांकन की जांच होने के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूचि जारी की जाती है उसके बाद मेम्बरशिप अभियान चलाया जा रहा है. अब जितने भी प्रत्याशी मैदान में हैं, सभी अपने स्तर पर अधिक से अधिक युवाओं को यूथ कांग्रेस का सदस्य बनाने में लगे हैं. एप के जरिये ही ऑनलाइन सदस्यों को जोड़ा जा रहा है. जो भी प्रत्याशी प्रदेश स्तर पर सबसे अधिक युवाओं को यूथ कांग्रेस की सदस्यता दिलाएगा वही यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनेगा. ऐसे ही जिला स्तर पर सबसे अधिक सदस्य बनाने वाला जिलाध्यक्ष और विधानसभा स्तर पर अधिक सदस्य बनाने वाला विधानसभा अध्यक्ष बनेगा. नए सदयों को जोड़ने और उनके वोट के आधार पर महासचिव और कार्यकारिणी के सदस्य चुने जायेंगे . 


सचिन पायलट गुट के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार राकेश मीणा,अभिमन्यु पूनिया अनिल चौपड़ा ,यशवीर सूरा जैसे नेता शामिल है राकेश मीणा और अभिमन्यु पूनिया एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष पद पर रह चुके है. अशोक गहलोत खेमे के यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद के दावेदार सागर शर्मा, दुष्यंतराज सिंह चूडावत, सतवीर चौधरी को प्रामुह दावेदार माना जा रहा है. सागर शर्मा पूर्व चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बेटे हैं. 


ये भी पढ़ें


Shanelle Irani Wedding: शनैल ईरानी की शादी की रस्में आज से शुरू, शरीक होने के लिए पहुंचे जुबिन ईरानी