Rajasthan Politics: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha Election 2022) से पहले राजस्थान (Rajasthan) में भी चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि हमारे सभी विधायक (Congress MLA) एकजुट हैं और तीनों सीटें कांग्रेस (Congress) के ही खाते में आएंगी. इसके साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा.


'हमारे विधायक एकजुट'
अशोक गहलोत ने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा, "हमारे तमाम लोग एकजुट हैं. हॉर्स ट्रेडिंग में वो फेल हो गए हैं इसलिए बौखलाए हुए हैं. हम तीनों सीटें जीतेंगे." बतादें कि कांग्रेस ने अपने विधायकों को उदयपुर की एक होटल में ठहरा रखा है. 


उदयपुर की होटल में विधायकों की बाड़ाबंदी
इससे पहले सोमवार को बाड़ाबंदी में शामिल विधायकों के लिए जादूगर आंचल का शो होटल में करवाया गया. राजनीति के जादूगर अशोक गहलोत की मौजूदगी में सोमवार को जादूगर आंचल का शो विधायकों के लिए हुआ. राज्यसभा की 3 सीटों को जीतने के लिए राजस्थान के तमाम कांग्रेसी विधायक इन दिनों उदयपुर के एक पांच सितारा होटल में बाड़ाबंदी में हैं. पिछले तीन चार दिनों की क़वायद के बाद सीएम अशोक गहलोत अब जीत के प्रति आश्वस्त दिख रहे हैं.


सीएम गहलोत ने सेट किया नंबर गेम
राज्यसभा चुनाव 2022 को लेकर नंबर गेम अब कांग्रेस के पक्ष में जाता नजर आ रहा है. अशोक गहलोत ने सभी तेरह निर्दलीय विधायकों के साथ बीएसपी से कांग्रेस में आए आधा दर्जन विधायकों को भी मना कर उन्हें उदयपुर में बुलवा लिया है. इसके अलावा बीटीपी के दो और माकपा के दो वोट भी कांग्रेसी उम्मीदवारों जो मिलते दिख रहे हैं. ऐसे में अब लगता है कि कांग्रेस के तीन प्रत्याशियों को 41-41-41 वोट मिल जाएंगे. इसी का नतीजा है कि खुद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी अब काफी रिलैक्स दिख रहे है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, सरकारी कॉलेज में अब छात्राओं को मिलेंगे फ्री में सेनेटरी पैड


Rajasthan Board 5th 8th Result 2022: राजस्थान बोर्ड की 5वीं और 8वीं कक्षा का रिजल्ट जारी, जानिए- आसान स्टेप्स में ऐसे करें चेक