Rajasthan News: 'इसलिए रिपीट होगी हमारी सरकार...', अशोक गहलोत ने बताईं ये 5 वजह
Rajasthan Politics: सीएम अशोक गहलोत ने दावा किया है कि इस बार राजस्थान में परंपरा बदलेगी और हम सत्ता में वापसी करेंगे. आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
Rajasthan Assembly Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के अंत में होने हैं लेकिन चुनावी बिसात अभी से बिछने लगी है. बीजेपी-कांग्रेस के नेता अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. दरअसल, कल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दावा किया कि राजस्थान समेत कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनेगी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दावा किया है कि प्रदेश की जनता उनकी वापसी कराएगी.
मीडिया से बात करते हुए सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "लोगों का मूड हमारे पक्ष में है. हमने प्रदेश में बेहतरीन योजनाओं को लागू किया. हमारी प्रतिबद्धता प्रदेश की जनता के साथ है. हमारे कोविड प्रबंधन की दुनिया भर में प्रशंसा हुई. लोगों को हमारी सरकार पर भरोसा है. हमने पुरानी पेंशन योजना को लागू किया. जनता हमारी सरकार वापस लाएगी."
People's mood is in our favour. We implemented the best schemes in the state. Our commitment is with the people of the state. Our covid management was praised across the world. People have a faith in our govt. We brought OPS. People will bring our govt back: Rajasthan CM Gehlot pic.twitter.com/K9mgEcZXKs
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 14, 2023
'फिर करेंगे सत्ता में वापसी'
इससे पहले भी मुख्यमंत्री गहलोत राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होने का दावा कर चुके हैं. हाल ही में उन्होंने एबीपी न्यूज से कहा था कि राजस्थान में हमारी सरकार के खिलाफ कोई एंटी इनकंबेंसी नहीं है. उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर दावा किया था कि ऐसी योजना पूरे देश में नहीं हैं, इसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है और इन्हीं योजनाओं के सहारे हमें विश्वास है कि हम सत्ता में वापसी करेंगे.
'इस बार बदलेगी परंपरा'
वहीं बजट को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि बजट में समाज के सभी वर्गों को राहत दी गई है. प्रदेश के बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक सुरक्षा पर खास ध्यान रखा गया है. सीएम ने कहा था कि इस बार राजस्थान की परंपरा बदलेगी और कांग्रेस की सरकार वापस आएगी.
ये भी पढ़ें