Congress President Election: देश की सबसे पुरानी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सुप्रीम पोस्ट के लिए चुनाव नजदीक आ गया है. इस चुनाव में मुकाबला होने की संभावनाएं बढ़ गई है. ऐसा इसलिए क्योंकि राहुल गांधी ने पार्टी की कमान नही संभालने के संकेत पहले ही दे चुके हैं. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के कांग्रेस अध्यक्ष बनने की चर्चाओं के बीच दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां उन्होंने सोनिया गांधी से मुलाकात की है.


कांग्रेस के सीनियर नेता सर्वसम्मति पर दे रहे हैं जोर
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता लगातार सर्वसम्मति पर जोर दे रहे हैं.  पार्टी के कुछ सीनियर नेता भले ही सर्वसम्मति पर जोर दे रहे हों, लेकिन शशि थरूर ने सोमवार को सोनिया गांधी से मुलाकात कर चुनाव लड़ने की अपनी इच्छा के बारे में उन्हें बताया. दूसरी ओर, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भी चुनावी रण में उतरने के संकेत मिल रहे हैं. कुछ अन्य लोगों के भी चुनाव लड़ने का ऐलान करने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है.


कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के इस तरह रहे थे परिणाम
इतिहास की बात करें तो कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर चुनाव की क्या रही थी गणित कैसे बदले थे समीकरण अगर कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चुनाव होता है और अध्यक्ष पद की दावेदारी करने वाले चुनावी मैदान में उतरते हैं तो यह 22 साल बाद इस तरह का मुकाबला होगा. साल 2000 में सोनिया गांधी और जितेंद्र प्रसाद के बीच मुकाबला हुआ था, जिसमें प्रसाद को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. इससे पहले, 1997 में सीताराम केसरी, शरद पवार और राजेश पायलट के बीच अध्यक्ष पद को लेकर मुकाबला हुआ था, जिसमें केसरी की जीत हुई थी.


सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद होगी साफ तस्वीर
सीएम गहलोत इनकार कर चुके हैं कि वह कांग्रेस अध्यक्ष नहीं बनेंगे और कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी उनकी पहली पंसद है, लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद राजनीतिक समीकरण तेजी से बदल गए हैं. बताया जा रहा है कि शशि थरूर कांग्रेस अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल करेंगे. जबकि गांधी परिवार की पसंद अशोक गहलोत बताए जा रहे हैं. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े सूत्रों के अनुसार सीएम गहलोत 25 से 28 सितंबर तक दिल्ली में रहेंगे. सीएम गहलोत की सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद ही असल तस्वीर सामने आएगी.


अशोक गहलोत की पहली पंसद राहुल गांधी
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पहले ही साफ कर चुके हैं कि कांग्रेस अध्यक्ष के लिए राहुल गांधी ही उनकी पहली व अंतिम पसंद हैं. इसके लिए सीएम गहलोत ने हाल ही में राहुल गांधी के पक्ष के सभी कांग्रेस विधायकों से हाथ भी खड़े करवाए. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है. लेकिन राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए उत्सुक नही बताए जा रहे हैं. गहलोत चाहते हैं कि राहुल गांधी ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनें.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: अशोक गहलोत हुए कांग्रेस चीफ तो उनकी जगह कौन होगा राजस्थान का सीएम? इन दो नामों की है चर्चा


Rajasthan: सचिन पायलट के 'एक व्यक्ति एक पद' वाले बयान पर CM गहलोत का पलटवार! कही ये बड़ी बात