Udaipur News: राजस्थान सरकार चिकित्सा क्षेत्र में लोगों के एक के बाद एक बड़ी राहत देती जा रही है. फ्री दवाओं के साथ कई टेस्ट और चिकित्सा सुविधा निशुल्क कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लिया है जो कि किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़ा एक अहम फैसला लिया है. सीएम गहलोत ने ट्रांसप्लांट के राहत पैकेज को दौगुना कर दिया है, जिससे अब लोगों की जेब खर्च नहीं होगी. साथ ही फॉलोअप सुविधा भी दी गई है.
हॉस्पिटल से आए थे सुझाव, कर दी घोषणा
दरअसल राज्य के अस्पतालों और जिलों के प्रशासन से किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज की दर बढ़ाने के सुझाव सरकार को दिए थे, ताकि गरीब लोगों को और राहत मिल पाए. जिसे अब लागू करने के आदेश चिकित्सा विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. चिरंजीवी योजना में अब किडनी ट्रांसप्लांट की राशि 3 लाख 62 हजार 918 रुपए से बढ़ाकर 6 लाख 13 हजार 823 रुपए कर दी गई है, साथ ही किडनी ट्रांसप्लांट से जुड़े पैकेज में फॉलोअप और सुविधा के लिए एक नया पैकेज भी जोड़ा गया है.
इसके जुड़ने से किडनी ट्रांसप्लांट पैकेज की संख्या 5 से बढ़कर 6 हो गई है. इस बढ़ी हुई दर और नए पैकेज से अस्पताल मरीजों का और बेहतर ढंग से इलाज कर पाएंगे. मरीजों को इस महंगे ऑपरेशन में कोई समस्या नहीं आएगी. पूरी चिकित्सा सुविधा निजी हॉस्पिटल में निशुल्क हो जाएगी.
दवाइयां भी फ्री
किडनी ट्रांसप्लांट के तहत सर्जरी की पैकेज दर को 2 लाख 15 हजार 595 से बढ़ाकर 3,19,500 रुपये कर दिया गया है. रीनल ट्रांसप्लांट इंडक्शन के लिए बनाए पैकेज में 1 लाख 47 हजार 323 रुपए का लाभ मरीज को मिल पाएगा. ट्रांसप्लांट के बाद मरीज की बेहतर देखभाल के लिए एक साल तक चलने वाले दवाइयों के लिए तीन पैकेज में 1 लाख 40 हजार का प्रावधान किया गया है. 1 लाख 47 हजार रुपए का एक नया पैकेज रीनल ट्रांसप्लांट इंटरवेंशन फॉर एक्यूट रिजेक्शन/ पोस्ट ट्रांसप्लांट कॉम्प्लीकेशंस (बायोप्सी प्रूवन) नाम का नया पैकेज बनाया गया है.
ये भी पढ़ें