Rajasthan News: राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government)  के चार साल पूरे होने पर जयपुर में 16 व 17 जनवरी को चिंतन शिविर (Chintan Shivir) का आयोजन किया जा रहा है. इस शिविर में गहलोत सरकार के चार साल के कामकाज, बजट घोषणाओं और कांग्रेस के चुनावी घोषणा पत्र के बिंदुओं पर चिंतन किया जाएगा. इस चिंतन शिविर के लिए मंत्री और अफसरों के ग्रुप बनाए गए हैं. ये अधिकारी सीएम अशोक गहलोत की उपस्थिति में दो दिन तक प्रजेंटेशन देंगे. इन समूहों की ओर से दिए जाने वाले प्रजेंटेशन से सामने आएगा कि किस मंत्री के नेतृत्व में विभाग ने कितना बेहतर काम किया है. 


इसमें सरकार, मंत्री व अधिकारी पिछले कई दिनों से इसकी तैयारी में लगे हैं. वहीं मुख्य सचिव उषा शर्मा के नेतृत्व में यह तैयारी की जा रही है. साथ ही रविवार को तैयारी को लेकर मॉक-ड्रिल भी ओटीएस में की गई. वहीं आज यानी सोमवार को सुबह 10 बजे पहले कैबिनेट बैठक होगी इसके बाद दो चरणों में प्रजेंटेशन होंगे. एचसीएस रीपा में आयोजित शिविर में सभी मंत्रियों के लेखा जोखा के साथ 2019-20,2020-21,2021-2022 और 2022-23 के बजट घोषणाओं और उनपर अमल की समीक्षा होगी.


प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा
प्रजेंटेशन के लिए अधिकारियों को निर्धारित प्रारुप में और निश्चित टेम्पलेट्स के साथ प्रजेंटेशन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि प्रजेंटेशन अधिकतम 10 स्लाइड्स का होगा. वहीं चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने बताया कि इस चिंतन शिविर के जरिए पूरी कैबिनेट मंथन करेगी और कमी पाए जाने पर उसे सुधार किया जाएगा. वहीं प्रगतिरत प्रमुख घोषणाओं की स्थिति और अब तक शुरू नहीं हो पाए कार्यों के बारे में अवगत कराया जाएगा. इसके साथ ही विभाग की फ्लैगशिप योजनाओं की स्थिति के बारे में भी जानकारी देनी होगी.



ये भी पढ़ें


Sachin Pilot Live: सचिन पायलट नागौर से करेंगे दौरे की शुरुआत, पहले दिन किसान सम्मेलन को करेंगे संबोधित