Rajasthan: 1 करोड़ महिलाओं को Free सेनेटरी नैपकिन देगी सरकार, जानिए कैसे उठा सकते हैं 'उड़ान' योजना का लाभ
Rajasthan: ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक के 1410 चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 18-45 आयु वर्ग की लगभग तीन लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा.
Udaan Free Sanitary Napkins Scheme: राजस्थान में लड़कियों और महिलाओं के लिए सरकार उड़ान योजना (Rajasthan Udan Yojana) का संचालन कर रही है. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार 18-45 आयु वर्ग की किशोरियों और महिलाओं को शामिल करते हुए लगभग तीन लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण करती है. योजना के प्रथम चरण में प्रदेश के उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा छह से बारहवीं की लगभग 26 लाख छात्राओं को लाभान्वित किया जाएगा.
ग्रामीण क्षेत्रों में 282 ब्लॉक के 1410 चिन्हित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 18-45 आयु वर्ग की किशोरियों और महिलाओं को शामिल करते हुए लगभग तीन लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह 12 सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण किया जाएगा. इस प्रकार लगभग कुल 29 लाख लाभार्थियों को प्रतिमाह नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण किया गया है.
द्वितीय चरण में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों का रोल
योजना के द्वितीय चरण में प्रदेश की सभी आंगनबाड़ियों में लगभग एक करोड़ किशोरियों और महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन का निःशुल्क वितरण समस्त राजकीय शिक्षण संस्थानों में किया जाएगा. छात्राओं को निःशुल्क सेनेटरी नैपकिन का वितरण माहवारी स्वच्छता प्रबंधन के बारे में सटीक और प्रमाणिक जानकारी पहुंचाने के लिए किया जाएगा. इस जागरूकता अभियान माहवारी स्वच्छता व प्रबंधन से संबंधित सभी प्रकार के परामर्श के लिए किशोरी बालिकाएं और महिलाएं निकटवर्ती आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, साथिन, आशा सहयोगिनी से सम्पर्क कर सकते हैं और विभागीय वेबसाइट www.wcd.rajasthan.gov.in पर सम्पर्क किया जा सकता है.
माहवारी प्रबंधन के उत्पाद
यह शरीर की स्वाभाविक प्रक्रिया है. प्राय: लड़कियों में माहवारी 10-15 वर्ष की आयु के बीच शुरु हो जाती है. यह लड़की, महिला को हर माह 4-5 दिन तक होती है. यह प्रक्रिया गर्भधारण के लिए लड़की को तैयार करती है. पूर्ण माहवारी चक्र प्राय: 28 दिन का होता है, लेकिन उससे कम या ज्यादा भी हो सकता है. वहीं बहुत रक्त स्त्राव सोख सकता है और लंबे समय (5-6 घण्टे) के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. एक ही बार इस्तेमाल करके फेंकना होता है. इसे सावधानी से कागज में लपेटकर केवल कूड़ेदान में ही फेंके. इसे पानी के साथ न बहाएं, खुले में न डालें. माहवारी के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले सेनेटरी नैपकिन को कहां से प्राप्त किया जा सकता है?
यहां मिलेगी सेनेटरी नैपकिन
आई.एम. शक्ति उड़ान योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना के तहत राजस्थान में समस्त किशोरियों और महिलाओं को राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन द्वारा नि:शुल्क सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाएंगे. राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, समस्त राजकीय महाविद्यालय, सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से संबंधित आवासीय विद्यालय और सदन, अल्पसंख्यक मामलात विभाग के समस्त मदरसे, जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग के आवासीय विद्यालय और छात्रावास, प्रदेश के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, अन्य निर्देशित स्थानों पर मिलता है.
स्वच्छता से सेहत की बात
हर दिन नहाना चाहिए और साफ कपड़े पहनने चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि उंदर के कपड़े भी साफ हो. अंदर के कपड़े को धूप में सुखाना चाहिए. धूप यदि कपड़े के नैपकिन का प्रयोग करें, तो उसे भी प्रयोग के पश्चात अच्छी तरह से धोकर में सुखाएं. नैपकिन बदलने और पेशाब व शौच जाने के बाद अपने जननांगों को अच्छे से धोएं. इससे संक्रमण (इन्फेक्शन) होने से बच सकते हैं. जननांगों के क्षेत्र को साफ और सूखा रखें. अपने जननांगों को नर्म साबुन और पानी से साफ करें. नैपकिन बदलने से पहले और बाद में हाथ साबुन से अवश्य धोंए.