Rajasthan News: राहुल गांधी की 'महंगी' टी शर्ट को लेकर बीजेपी नेताओं के सवाल उठाए जाने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पलटवार किया है. उन्होंने दावा किया है कि गृह मंत्री अमित शाह के मफलर की कीमत 80,000 रुपये है, जबकि बीजेपी नेता ढाई-ढाई लाख रुपये के चश्मे पहनते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' काफी कामयाब हो रही है और इससे बीजेपी के नेता बौखला गए हैं.


'80 हजार का मफलर पहनते हैं गृह मंत्री'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चूरू में संवाददाताओं से कहा, "बीजेपी नेता एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, जबकि इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं. इनका मफलर 80 हजार रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं. तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क्‍या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग."


बीजेपी ने लगाया महंगी टी शर्ट पहनने का आरोप
बता दें कि राहुल गांधी द्वारा यात्रा के दौरान कथित तौर पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने को लेकर बीजेपी उन पर निशाना साध रही है, जिसकी कीमत 41,000 रुपये से अधिक बताई जाती है. गहलोत ने यात्रा के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, "यात्रा बहुत कामयाबी के साथ चल रही है. जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है. राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है."


'यात्रा से बौखलाई बीजेपी'
सीएम गहलोत ने कहा, "प्रधानमंत्री हों या गृह मंत्री या बीजेपी के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर राहुल गांधी पर हमले कर रहे हैं. उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं" 


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: अकेले ही पदयात्रा पर निकले BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, सियासी गलियारों में मची हलचल


Rajsamand News: मंकीपॉक्स के बाद टोमैटो फ्लू बीमारी का बच्चों में बढ़ा खतरा, राजसमंद में 250 केस आए सामने