Ashok Gehlot Met CM Bhajan Lal Sharma: राजस्थान में आज सियासत की खूबसूरत तस्वीर देखने को मिली. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज मौजूदा मुख्यमंत्री भजन लाल से मिलने पहुंच गए. इस मुलाकात की चर्चा राजस्थान के सियासी हल्कों में जोरों पर हो रही है.


इससे पहले राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्यपाल कलराज मिश्र से मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद भी राजस्थान के सियासी गलियारों में तमाम तरह की अटकलें लगाईं जा रहीं थी. हालांकि इसे पूर्व सीएम ने महज शिष्टाचार भेंट बताया था. वहीं एक बार फिर अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजन लाल से मुलाकात कर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है.


वहीं आज राजस्थान की नवगठित 16वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया, जहां नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई गई. सत्र की कार्यवाही सुबह 11 बजे शुरू हुई. विधानसभा के अस्थायी अध्यक्ष कालीचरण सराफ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाई. सबसे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल ने विधायक पद की शपथ ली. उनके बाद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी एवं प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली.


सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक शांति धारीवाल ने अचानक सत्र बुलाने पर आपत्ति जताई. कांग्रेस के विधायक, संसद में विपक्षी सांसदों के निलंबन को लेकर अपना विरोध जताने के लिए बांह पर काली पट्टी बांधकर सदन में पहुंचे. सदन में इस दौरान मौजूद प्रमुख चेहरों में कांग्रेस की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट तो सत्तारूढ़ भाजपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं अन्य नेता नजर आए.


राजस्थान की नवगठित 16 वीं विधानसभा का यह पहला सत्र है. पहले द‍िन 199 में से 190 विधायकों ने शपथ ली. जो विधायक सदन में उपस्थित नहीं होने के कारण शपथ नहीं ले पाए उन्हें गुरुवार को शपथ दिलाई जाएगी. इसके साथ ही कल राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष पद का भी चुनाव होगा.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: आसाराम की पेरोल याचिका खारिज करने की चुनौती वाली याचिका पर हाई कोर्ट में सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित