Rajasthan News: सोनिया गांधी से मुलाकात की अशोक गहलोत ने बताई वजह, कांग्रेस अध्यक्ष पद की चर्चा के बीच दिया बड़ा बयान
सीएम अशोक गहलोत ने यह बयान उस समय दिया जब एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी.
![Rajasthan News: सोनिया गांधी से मुलाकात की अशोक गहलोत ने बताई वजह, कांग्रेस अध्यक्ष पद की चर्चा के बीच दिया बड़ा बयान Rajasthan News Ashok Gehlot met Sonia Gandhi amid discussion of post of Congress President Rajasthan News: सोनिया गांधी से मुलाकात की अशोक गहलोत ने बताई वजह, कांग्रेस अध्यक्ष पद की चर्चा के बीच दिया बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/24/0f355f440e965888b4edd824637fdb7d1661334881755210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए एक प्रमुख दावेदार के रूप में देखे जा रहे हैं. वहीं अशोक गहलोत ने आज कहा कि जब तक आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं हो जाए तब तक कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती. उन्होंने यह भी कहा कि फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, यह किसी को मालूम नहीं है.
सीएम गहलोत ने सोनिया गांधी से मुलाकात
सीएम अशोक गहलोत ने यह बयान उस समय दिया जब एक दिन पहले मंगलवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. माना जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के संदर्भ में चर्चा हुई है.
'अभी टिप्पणी नहीं कर सकते'
यह पूछे जाने पर कि क्या यह निर्णय हुआ है कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होगा तो कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गहलोत ने संवाददाताओं से कहा, "कांग्रेस में किसी ने आपको (मीडिया को) यह बताया है क्या? जब तक आधिकारिक रूप से कोई फैसला नहीं हो जाता, तब तक आप या मैं कोई टिप्पणी नहीं कर सकते."
बताया शिष्टाचार मुलाकात
अध्यक्ष पद पर उनकी दावेदारी की संभावना से जुड़े सवाल पर गहलोत ने कहा, "यह बहुत लंबे अरसे से मीडिया में चल रहा है. फैसला क्या होगा, क्या नहीं होगा, किसी को मालूम नहीं है." सोनिया गांधी के साथ मुलाकात के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई हैं. हमने शिष्टाचारवश मुलाकात की थी. मैं और वेणुगोपाल जी गुजरात जा रहे थे तो गुजरात के लिए हमने उनसे आशीर्वाद भी लिया."
'दी गई जिम्मेदारी निभाता रहूंगा'
उनका यह भी कहना था, "मुझे दो जिम्मेदारियां दी गई हैं. एक तो गुजरात के लिए मुझे वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है, वह मैं निभाता रहूंगा. (राजस्थान के) मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है वह मैं निभाता रहूंगा. राजस्थान में कांग्रेस की सरकार एक बार फिर से कैसे बने, यह मेरा प्रयास रहेगा. यही मेरे दो काम रहेंगे." यह पूछे जाने पर कि क्या वह आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलेंगे तो गहलोत ने कहा कि वह सोनिया गांधी के साथ बाहर गए हैं. गौरतलब है कि सोनिया गांधी चिकित्सा जांच के लिए विदेश गई हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)