Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा चुनाव अगले साल के अंत में होने वाले हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के 5 साल पूरे होने में 1 साल बाकी है और लगातार दावा किया जा रहा है कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट होगी. वहीं दूसरी ओर सचिन पायलट गुट के कई नेता अपनी ही सरकार और सीएम गहलोत को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं. सचिन पायलट समर्थक व विधायक लगातार पायलट को राजस्थान का मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे हैं. 


'पायलट को बनाया जाए सीएम'
राजस्थान में विवादास्पद बयानबाजी से हमेशा चर्चा में रहने वाले मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने एक बार सीएम गहलोत पर हमला बोला है. मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सचिन पायलट के करीबी व राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं यह कहता हूं अगर सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है, वैसे तो लेट हो गए काफी लेकिन अभी भी अगर राजस्थान सचिन पायलट को मुख्यमंत्री बना दिया जाता है तो राजस्थान में सरकार रिपीट हो सकती है और अगर नहीं बनाएंगे तो कोई बात नहीं एक फॉर्च्यूनर में कांग्रेस के सभी एमएलए आ जाएंगे और चार धाम की यात्रा करेंगे."


बसपा से कांग्रेस में आए थे गुढ़ा
बता दें कि बसपा से कांग्रेस में शामिल होकर मंत्री बने राजेंद्र गुढ़ा गहलोत सरकार की मुसीबत बढ़ाने वाले बयान देते रहे हैं. कभी सीएम गहलोत के कैंप के माने जाने राजेंद्र गुढ़ा के हाल के दिनों में सुर बदल गए गए है. सचिन पायलट की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.  गौरतलब है कि राजेंद्र गुढ़ा समेत बसपा के 6 विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इन विधायकों ने वर्ष 2020 में पायलट की बगावत के समय गहलोत सरकार को गिरने से बचाने में अहम रोल अदा किया था. लेकिन अब अपनी सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ रहे हैं


पायलट के ताजा राजनीतिक बयानों पर टिप्पणी करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों कहा था कि ऐसे बयान नहीं दिए जाने चाहिए. गहलोत ने पायलट के ताजा बयानों के बारे में पूछे जाने पर अलवर में कहा, "बयान तो नहीं देना चाहिए वैसे तो. क्योंकि हमारे महासचिव केसी वेणुगोपाल जी ने अभी कहा कि बयानबाजी कोई नहीं करेंगे. तो हम तो चाहते हैं कि अनुशासन का पालन सब लोग करें."  


ये भी पढ़ें


Jaipur Mayor By-Election: जयपुर ग्रेटर में मेयर के लिए उपचुनाव कल, बीजेपी-कांग्रेस से इन्हें मिला टिकट