Invest Rajasthan Summit 2022: राजधानी जयपुर में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में जाने-माने उद्योगपति गौतम अडानी ने आने पर बीजेपी कांग्रेस और गहलोत सरकार पर निशाना साधा है. वहीं अब सीएम अशोक गहलोत ने विपक्षियों को जवाब देते हुए पलटवार किया है.


10 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राजस्थान में करीब 11 लाख करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव आए हैं. यह दिखाता है कि राजस्थान की ट्रेडिशनल छवि बदलकर अब इन्वेस्टमेंट फ्रेंडली डेस्टिनेशन की छवि बनी है. इसके साथ ही अलग अलग बिजनेसमैन ने इन प्रस्तावों के इतर सोशल कमिटमेंट्स भी किए हैं. इन्वेस्ट राजस्थान से करीब 10 लाख युवाओं के लिए रोजगार के अवसर मिलने की संभावना है. इन्वेस्ट राजस्थान कार्यक्रम में सिर्फ MoU एवं Lol साइन ही नहीं हुए बल्कि करीब 40 फीसदी प्रोजेक्ट अगली स्टेज में पहुंच गए हैं. आज देश दुनिया के बिजनेसमैन यहां आए और यहां मिले सम्मान से अभिभूत दिखे. 3000 से अधिक निवेशकों में सभी विचारधाराओं के व्यापारी शामिल थे. जो लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं उन्हें बताना चाहिए कि कई व्यापारी किसी पार्टी में शामिल हो जाते हैं तो क्या वो दूसरे राज्यों में निवेश नहीं करते?


'बीजेपी कर रही निगेटिव पब्लिसिटी'
गहलोत ने कहा कि राज्य में अभी तक का सबसे बड़ा निवेश आ रहा है, लेकिन मुझे बड़ा अफसोस है कि भारतीय जनता पार्टी और मीडिया का एक तबका इस इवेंट की निगेटिव पब्लिसिटी में लगा हुआ है. मैं इन्वेस्ट राजस्थान को लेकर की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुका हूं कि कांग्रेस पार्टी कभी उद्योगों के खिलाफ नहीं रहीं. देश में उदारीकरण कर उद्योगों के लिए सकारात्मक माहोल बनाने का काम कांग्रेस ने किया. हमारा विरोध किसी व्यक्ति विशेष को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई गई नीतियों या दूसरे का हक मारकर किसी को फायदा पहुंचाने से है.


सीएम ने गिनाए यूपीए सरकार के काम
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा, "मनमोहन सिंह और सोनिया गांधी के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के समय भी हमने राइट आधारित कानून बनाए एवं आम आदमी को हक दिया. मनरेगा, RTI, RTE, NFSA जैसे कानून बनाए. UPA सरकार के 10 सालों में 27 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया. साथ ही MSME, छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों तक को साथ लेकर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया. 2006 में MSME एक्ट बनाने के बाद MSME मंत्रालय का गठन भी पहली बार यूपीए सरकार के दौरान किया गया. यही वजह थी कि जब देश में आर्थिक मंदी आई तब भी भारत में मंदी नहीं आई."


बीजेपी पर राजस्थान का अहित करने का आरोप
सीएम गहलोत ने कहा, "मुझे ये समझ नहीं आया कि बीजेपी ने इस कार्यक्रम का विरोध क्यों किया. आप अशोक गहलोत का विरोध करिए, कांग्रेस का विरोध करिए, पर राजस्थान के युवाओं के भविष्य के मौकों का विरोध क्यों कर रहे हैं. क्या राजस्थान बीजेपी हमारे इतने अंधविरोध में आ गई है कि वो प्रदेश के सुनहरे भविष्य के लिए हो रहे कामों का भी विरोध करेगी? क्या बीजेपी अब अशोक गहलोत का विरोध करते करते राजस्थान का ही विरोध करने पर उतारू हो गई है? राजीव जी के समय इन्होंने कम्प्यूटर का विरोध बेलगाड़ी से चलकर किया था. आज पूरा प्रदेश देख रहा है कि जब राजस्थान में आने वाले निवेश और नौकरियों का विरोध कर बीजेपी राजस्थान का अहित करने का प्रयास कर रही है."


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: कांग्रेस खाली पीपा, जिसमें चूहे कूद रहे हैं- सतीश पूनिया


Rajasthan News: इन्वेस्ट राजस्थान समिट को लेकर बीजेपी का तंज, सतीश पूनिया और राजेंद्र राठौड़ ने कही ये बात