Ashok Gehlot on Central Government: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेश्नल हेराल्ड मामले में ईडी द्वारा पूछताछ करने पर कांग्रेस केंद्र सरकार पर हमलावर है. इसी मामले पर कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. साथ सीएम गहलोत ने महंगाई पर घेरते हुए सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया.


केंद्र सरकार को घेरा
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा,"ED का उपयोग सरकारें गिराने के लिए किया जाता है. बड़े रूप के अंदर जो महाराष्ट्र में देखा अभी, सरकारें गिराने का काम तो कर सकती है ED पर मंत्रिमंडल बनाने का काम नहीं कर सकती है, 28 दिन से वहां मंत्रिमंडल नहीं बना है, खाली CM और डिप्टी सीएम वहां बैठे हुए हैं तो ये क्या इंगित करता है."


बेरोगजारी को लेकर घेरा 
सीएम गहलोत ने कहा, "आज देश में महंगाई और बेरोजगारी की जो स्थिति है, आर्थिक स्थिति गर्त में जा रही है उसे लेकर पूरा देश चिंतित है, नौजवान चिंतित हैं, महंगाई से आम नागरिक चिंतित हैं, उसके ऊपर पार्लियामेंट के अंदर बहस करना चाहें तो करने नहीं दी जाती है, 19 लोगों को सस्पेंड कर दिया, पहले 4 को कर दिया."


सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताई निराशा
इसके अलावा अशोक गहलोत ने पीएमएल एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भी निराशा व्यक्त की है. सीएम गहलोत ने कहा, "PML एक्ट एवं ED के अधिकारों पर माननीय उच्चतम न्यायालय का फैसला निराशाजनक एवं चिंताजनक है. देश में पिछले कुछ वर्षों से जो तानाशाही का माहौल बना हुआ है, इस फैसले के बाद केन्द्र सरकार द्वारा ED का राजनीतिक इस्तेमाल और अधिक करने की संभावना बढ़ जाएगी."


ये भी पढ़ें


Jodhpur News: चार बच्चों की मौत पर सीएम गहलोत ने जताया दुख, परिजनों को 5 लाख की सहायता राशि का एलान


Jodhpur News: जोधपुर में भारी बारिश और बाढ़ का कहर, दो सगे भाई-बहन समेत पांच की डूबने से मौत