Ghulam Nabi Azad Resignation: कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) ने आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया है. उनके पार्टी छोड़ने के बाद अब संगठन के अन्य नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. इस कड़ी में राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री और सीनियर नेता अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने कहा है कि उनके इस्तीफे से मैं सदमे में हूं. साथ ही उन्होंने कहा है कि आज जो भी गुलाम नबी आजाद की पहचान है वह कांग्रेस की वजह से ही है और उनके द्वारा इस तरह की भावना प्रकट करना सही नहीं है.


'कांग्रेस से ही पहचान'
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, "आजाद साहब जैसे व्यक्ति को जिनको कांग्रेस ने सबकुछ दिया है, आज उनकी पहचान देश में है तो कांग्रेस के कारण से है, इंदिरा गांधी जी, राजीव गांधी जी, नरसिम्हा राव जी और सोनिया गांधी जी के कारण से है. उन्होंने जिस प्रकार से भावना प्रकट की है, मैं समझता हूं कि उचित नहीं कही जा सकती है."
 
'कांग्रेस ने सबकुछ दिया'
इससे पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता अशोक गहलोत ने कहा था, "मैं खुद सदमे में हूं कि एक 42 साल का व्यक्ति जिसे जिंदगी में सब कुछ मिला हो वो आज ऐसे संदेश दे रहें जो मेरे समझ के परे हैं. गहलोत ने कहा कि आजाद की पहचान कांग्रेस के कारण है. मैं गुलाम नबी आजाद की भावना को सही नहीं मानता हूं. वह 42 साल तक बिना पद के नहीं रहे."


राहुल गांधी के प्रति जताई नाराजगी
बता दें कि आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने आज अपनी प्राथमिक सदस्यता सहित सभी पार्टी पदों से इस्तीफा दे दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे पांच पन्नों के पत्र में उन्होंने कहा कि उन्होंने भारी मन से ऐसा किया है. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे गए गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे के पत्र में उन्होंने लिखा, "राहुल गांधी के उपाध्यक्ष बनने के बाद सलाह मशविरे की प्रकिया खत्म हो गई है. वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगा दिया गया है और अब पार्टी में अनुभवहीन चाटुकारों ने कमान संभाल रखी है."


ये भी पढ़ें


Ghulam Nabi Azad News: गुलाम नबी आजाद के इस्तीफे पर सीएम अशोक गहलोत बोले- मैं सदमे में हूं, जिसे सब कुछ मिला वो दे रहे संदेश


In Pics: राजस्थान छात्रसंघ चुनाव में दिखे गजब के नजारे, वोट पाने के लिए हाथ पैर जोड़ रहे प्रत्याशी