Rajasthan News: लोकसभा में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री के बीच हुई नोकझोंक पर कई पक्ष-विपक्ष के नेता अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस के दिग्गज नेता और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्मृति ईरानी पर निशाना साधा है. उन्होंने ईरानी को अहंकारी तक बता दिया है.


'ऐसा दुर्व्यवहार अस्वीकार्य'
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, " केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी के साथ संसद में किया गया दुर्व्यवहार घोर निंदनीय है. यह श्रीमती स्मृति ईरानी की अपरिपक्वता एवं अहंकार की निशानी है." सीएम गहलोत ने एक और ट्वीट में कहा कि सोनिया गांधी यूपीए चेयरपर्सन, पूर्व नेता विपक्ष, 5 बार की सांसद होने के नाते एक वरिष्ठ पार्लियामेंटेरियन हैं. संसद में इतने वरिष्ठ सदस्य से ऐसा दुर्व्यवहार अस्वीकार्य है.


सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच हुई नोकझोंक
दरअसल गुरुवार को संसद में कार्यवाही के दौरान सोनिया गांधी और स्मृति ईरानी के बीच तीखी बहस हो गई. दावा किया गया कि सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कथित तौर पर कहा- मुझसे बात ना करें. सूत्रों ने आंखों देखी बताते हुए कहा- कार्यवाही स्थगित होने के बाद सोनिया गांधी रमा देवी के पास गईं. सोनिया ने रमा देवी से- आप लोग मेरा नाम क्यों ले रहे हो? सोनिया ने कहा- "आप हमारा नाम नहीं ले सकते." सोनिया-रमा देवी की बातचीत के बीच में  स्मृति ईरानी आईं.


'सख्त और तल्ख था सोनिया गांधी का लहजा'
सूत्रों के मुताबिक स्मृति ईरानी ने कहा- "आपका नाम किसी दूसरे ने नहीं मैंने लिए... मेरा कहना है कि आपको खुद माफी मांगना चाहिए." सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी ने स्मृति ईरानी से कहा- "डोंट टॉक टू मी..." दावा किया गया कि सोनिया गांधी, स्मृति से जब बात कर ही थीं तो उस वक्त उनका लहजा बहुत तल्ख और सख्त था. इसके जवाब में स्मृति बोलीं- मैं क्यों चुप रहूं? इसके बाद सुप्रिया सुले समेत अन्य सांसदों ने बीच बचाव किया और सोनिया गांधी को साथ लेकर गईं.


ये भी पढ़ें


Rajasthan: कर्नाटक में बीजेपी नेता की मौत की सीएम गहलोत ने की निंदा, उदयपुर हत्याकांड का जिक्र कर कही ये बड़ी बात


Jodhpur News: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का जोधपुर में फूंका पुतला, गजेंद्र सिंह शेखावत ने बोला तीखा हमला