Rajasthan: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे CM गहलोत, अध्यक्ष पद के लिए मनाने की करेंगे कोशिश
सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में कहा कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें. इसके लिए वह खुद कोच्चि जाकर राहुल गांधी को इस बात के लिए मनाने का आखिरी प्रयास करेंगे.
![Rajasthan: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे CM गहलोत, अध्यक्ष पद के लिए मनाने की करेंगे कोशिश Rajasthan News Ashok Gehlot to join Bharat Jodo Yatra with Rahul Gandhi in Kochi ann Rajasthan: राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे CM गहलोत, अध्यक्ष पद के लिए मनाने की करेंगे कोशिश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/540a59d60ab0e04fd5fc647d1c37eccb1663826005412210_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ashok Gehlot News: कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज कोच्चि पहुंचकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से मुलाकात करेंगे. गहलोत वहां भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर गांधी के साथ पैदल चलेंगे. बातचीत के दौरान सीएम गहलोत राहुल गांधी को एक बार फिर अध्यक्ष बनने के लिए आग्रह करेंगे. इसके बाद दोनों नेता मीडिया से रूबरू होंगे.
राहुल गांधी से मिलकर तय करेंगे रणनीति
सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बनें. इसके लिए वह खुद कोच्चि जाकर राहुल गांधी को इस बात के लिए मनाने का आखिरी प्रयास करेंगे कि वह पार्टी अध्यक्ष का पद संभालें. सीएम का कहना है कि राहुल गांधी से बातचीत करने के बाद ही वह यह तय करेंगे कि आगे क्या करना है. गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए पहले एकमात्र अशोक गहलोत ही दावेदार माने जा रहे थे. अब इस दंगल में सांसद शशि थरूर का नाम सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.
सियासी गलियारों की चर्चाओं में गहलोत
अशोक गहलोत पिछले कई दिन से कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने को लेकर सियासी गलियारों की चर्चाओं बने हुए हैं. बुधवार को अशोक गहलोत ने दिल्ली पहुंचकर सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से मुलाकात की. जानकारी मिली है कि सोनिया गांधी से मुलाकात के दौरान उन्होंने अध्यक्ष पद के चुनाव से जुड़े विषयों पर ही मुख्य रूप से चर्चा की. इसके बाद गहलोत बुधवार शाम दिल्ली से मुंबई पहुंचे थे. यहां गहलोत ने कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का स्पष्ट संकेत दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान उन्हें जो भी जिम्मेदारी सौंपेगा, उसे वह निभाएंगे.
कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए ऐसे होगा चुनाव
कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को अधिसूचना जारी की जाएगी. 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा. चुनाव नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)