Rajasthan News: सीएम गहलोत की रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल हुआ छबड़ा हिंसा का आरोपी, बीजेपी ने घेरा
Rajasthan : सीएम अशोक गहलोत की रोजा इफ्तार पार्टी में छबड़ा हिंसा के आरोपी के शामिल होने से विपक्ष ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.
Rajasthan News: मुख्यंमत्री गहलोत की रोजा इफ्तार दावत को लेकर चर्चा जोरों पर है. वहीं, विपक्ष ने छबड़ा हिंसा के आरोपी के इस पार्टी में शामिल होने व सरकारी मुलाजीमों को न्योते की जिम्मेदारी देने का आरोप लगाते हुए सीएम को घेरना शुरू कर दिया है. राजस्थान हज कमेटी की ओर से शुक्रवार को रोजा इफ्तार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. रोजा इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. कर्बला स्थित हज हाउस में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान हज कमेटी के अध्यक्ष और विधायक अमीन कागजी ने मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री मेहश जोशी, सालेह मोहम्मद, प्रताप सिंह खाचरियावास का स्वागत किया.
इस दौरान वक्फ बोर्ड के चेयरमैन खानु खान बुधवाली, अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष रफीक खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे. रोजा इफ्तार कार्यक्रम के दौरान देश सहित प्रदेश भर में अमन चैन की दुआ मांगी गई. इसी के साथ ही गंगा जमुनी तहजीब को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया.
सरकारी मुलाजिमों को सौंपा गया न्योते देने का काम
गहलोत सरकार का एक ताजा फरमान खासी सुर्खियां बटोर रहा है. यह फरमान मुख्यंमत्री गहलोत की रोजा इफ्तार दावत से जुड़ा है. इस अनूठे फरमान में मुख्यमंत्री की रोजा इफ्तार पार्टी में शामिल होने के लिए न्योता देने का काम जिले के सरकारी मुलाजिमों को दिया गया. मंत्रिमंडल सचिवालय से जिला कलेक्टरों के नाम जारी फरमान में कहा गया है कि जिलों में बैठे अफसर मुख्यमंत्री की रोजा इफ्तार दावत का निमंत्रण गांव-ढाणी में बैठे मुस्लिम नेताओं को उनके घर जाकर दें. मुख्यमंत्री की यह रोजा इफ्तार पार्टी 23 अप्रैल को प्रस्तावित थी. जानकार बताते हैं कि यह सभंवत पहला मौका है जब सरकारी मुलाजिमों को इस तरह का काम सौंपा गया है. अब तक मुस्लिम नेताओं को फोन के जरिए ही सूचित करने की परम्परा रही है.
छबड़ा हिंसा आरोपी के मुख्यमंत्री की रोजा इफ्तार पार्टी में मौजूदगी दुर्भाग्यपूर्ण
पूर्व मंत्री व छबड़ा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक प्रताप सिंह सिंघवी ने छबड़ा हिंसा आरोपी के मुख्यमंत्री की रोज़ा इफ्तार पार्टी में मौजूदगी को दूरर्भाग्यपूर्ण बताया. सिंघवी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टैग करते ट्वीट कर कहा "माननीय मुख्यमंत्री जी, यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि छबड़ा हिंसा का मुख्य आरोपी आसिफ असाढ़ी आज आपके द्वारा दी गई इफ्तार पार्टी में शरीक हुआ. इंटेलिजेंस विंग को चाहिए कि ऐसे अपराधियों को इफ्तार पार्टी में जगह कैसे मिल गई इसका पता करे."
गौरतलब है कि बारां ज़िले के छबड़ा कस्बे में पिछले वर्ष 11 अप्रैल को सांप्रदायिक हिंसा व तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी. चाकूबाजी की घटना के बाद उपजे तनाव से कस्बा 10 दिन बंद रहा था. उपद्रवियों द्वारा दुकानें जलाकर जमकर लूटपाट की गई थी. पूरे घटनाक्रम को लेकर हस्सान खान पार्षद, आसिफ असाढ़ी, आलम मंसूरी, शकील अहमद व राजा खान को आरोपी माना गया था.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज और स्कूल बस की हुई टक्कर, 22 बच्चे गंभीर रूप से घायल, एक की मौत
Rajasthan Politics: राजस्थान में बदलेगा सीएम फेस? अशोक गहलोत ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये जवाब