Ajmer News: राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार रात पांच अज्ञात बदमाशों ने जालोर जा रही भारतीय जनता पार्टी की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल के वाहन पर कथित तौर पर हमला किया और उन्हें बंदूक की नोक पर धमकाया. एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.


बंदूक की नोक पर धमकी
अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विका सांगवान ने बताया कि घटना नरेली पुलिया के पास उस समय हुई, जब आरोपियों ने पूर्व विधायक के एसयूवी वाहन को ओवरटेक कर रोका और उन्हें बंदूक की नोक पर कथित तौर पर धमकाया. इस संबंध में अलवर गेट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.


जालोर जाते हुए हुआ हमला
अलवर गेट थानाधिकारी मोहम्मद जाबिर के मुताबिक, पूर्व विधायक मेघवाल और दो अन्य लोग एसयूवी वाहन से जालोर जा रहे थे, तभी बोलेरो वाहन में सवार आरोपियों ने उनके वाहन को रोक लिया. इसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही आरोपियों की तलाश की जा रही है.


जालोर से पूर्व विधायक हैं मेघवाल
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूर्व विधायक के वाहन का कांच तोड़ दिया और एक बंदूक की नोक पर उन्हें धमकी दी. जाबिर के अनुसार, आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. मेघवाल जालोर से बीजेपी की पूर्व विधायक हैं.


ये भी पढ़ें


Independence Day 2022: सीएम अशोक गहलोत बोले- आज हमारे लिए गर्व का दिन, भगत सिंह की कुर्बानी से सबक लें युवा 


Independence Day 2022: आजादी से पहले महात्मा गांधी ने राजस्थान में दलित बच्चों के लिए शुरू करवाया था स्कूल