Bundi Crime News: राजस्थान के बूंदी जिले के केशवरायपाटन में बदमाशो का आंतक आमजन के लिए जी का जंजाल साबित हो रहा है. शहर में आए दिन हो रहे हमलों से लोग दहशत में है. पिछले दिनों गैंगवार में ही दिनदहाड़े हिस्ट्रीशीटर खालिक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी. उसके बाद खालिक के गुर्गों ने दूसरी गैंग के बदमाशों पर जानलेवा हमला कर दिया था. उसका बदला लेने के लिए शहर के चौमुखा बाजार में दिनदहाड़े दो युवकों पर आधा दर्जन बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया. हमले में केशवरायपाटन निवासी उमर अली और इलियास घायल हो गए. दोनों सगे भाई बताए जा रहे हैं जो हिस्ट्रीशीटर खालिक की गैंग के हैं. इन पर नूर मोहम्मद के गुर्गों ने हमला किया. 


वारदात का वीडियो वायरल
वहीं दिनदहाड़े हुई वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमे आधा दर्जन बदमाश दो युवकों को बेरहमी से मारते नजर आ रहे. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में उपचार जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची केशवरायपाटन पुलिस ने चौतरफा नाकाबंदी करवाई लेकिन बदमाश फरार होने में सफल हो गए. घटना स्थल पर पहुचे डीएसपी शंकरलाल मीणा व सीआई लोकेंद्र पालीवाल ने हर पहलू की गहनता से जांच की. एहतियात के तौर पर शहर में कापरेन, रायथल व केशवरायपाटन पुलिस का जाप्ता तैनात किया है. फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने टीमें बनाकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू की है.


 




ऐसे हुआ घटनाक्रम
वारदात स्थल से मात्र दो सौ मीटर दूर सहकारी समिति चुनाव में तैनात जाप्ते को मौके पर पहुंचने में आधा घंटा लग गया. चबूतरा क्षेत्र निवासी मोहम्मद उमर मुख्य बाजार में फर्नीचर का काम कर रहा था. दोपहर करीब बाइक सवार हाथों में लोहे के पाइप व कुल्हाड़ी लेकर आए और फर्नीचर का काम कर रहे उमर को बाहर निकालकर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. पाइपों से जब अपने भाई पर हमला होते देखा तो पास ही सिलाई का काम करने वाला इलियास मोहम्मद भाग कर आया तो उस पर भी हमला कर दिया. दोनों पर ताबड़तोड़ हमला करने के बाद बाइक में बैठकर सभी फरार हो गए. 


मारपीट के बाद दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय सामुदायिक केंद्र भिजवाया गया जहां पर से कोटा भेज दिया. मुख्य बाजार में सरेआम मारपीट के बाद जब आरोपी फरार हुए तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. डीएसपी के नेतृत्व में थाना प्रभारी व पुलिस ने मौके पर मिले जूते, कुल्हाड़ी को जब्त किया. इस घटना के बाद बाजार में अफरा तफरी मच गई.


आरोपियों के जाने के बाद पहुंची पुलिस
मुख्य बाजार पर दो जनों पर लोहे के पाइप से हमला करने के दृश्य को जिसने भी देखा उसके रोंगटे खड़े हो गए. लोग बचाव करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए. आसपास महिलाएं चिल्लाने लगीं. इस घटना को देखने वाले कई लोग अपनी-अपनी दुकानों पर खड़े होकर नजारा देखते रहे. किसी ने भी चारों हमलावरों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया. दोनों बेटों के साथ मारपीट देखकर पास ही काम कर रहे उनके पिता लियाकत छुड़ाने आए, लेकिन वह आरोपियों का सामना करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए.


ये भी पढ़ें


Bhilwara News: जेल में बैठे 9 बंदियों ने करवाया गुटखा व्यापारी का अपहरण, पुलिस ने 3 घंटे में ऐसे छुड़ाया


Barmer News: पशु आहार की आड़ में नकली जीरा बनाने की फैक्ट्री का पर्दाफाश, मालिक गिरफ्तार