Rajsamand: पुजारी पर पेट्रोल बम फेंका, केंद्रीय मंत्री बोले- 'हिंदू संस्कृति और प्रतीकों पर करवाए जा रहे हमले'
केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत पुजारी को जिंदा जलाने के मामले में प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि एक खास वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए हिंदू प्रतीकों और संस्कृति पर हमले करवाए जा रहे हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान में बढ़ते अपराध पर सियासत तेज हो गई है. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) ने गहलोत सरकार (Gehlot Government) पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में हिंदू संस्कृति और हिंदू प्रतीकों पर लगातार हमले करवाए जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक खास वोट बैंक को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है. गजेन्द्र सिंह शेखावत राजसमंद के देवगढ़ में पुजारी को जलाने की घटना पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
'गहलोत सरकार ने बनाया है अपराध का पैटर्न'
गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, "गहलोत सरकार ने अपराध का भी एक पैटर्न बना लिया है और पैटर्न के तहत हिंदू संस्कृति, प्रतीकों और पुजारियों पर हमले करवाए जा रहे हैं." मंत्री ने कहा, "कांग्रेस की सोच है कि घटना से हिंदुओं में डर पैदा होगा और हिंदू के डरने से कांग्रेस का वोट बैंक बढ़ेगा. देवगढ़ में पुजारी दंपति को जिंदा जलाने की कोशिश करने वाला भू-माफिया जानता है कि लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े लोग सपोर्ट करेंगे. गौरलतब है कि राजसमंद जिले के हीरा की बस्सी गांव में देवनारायण भगवान का मंदिर है."
Watch: भाषण के दौरान फोन पर बात करने से भड़के मंत्री रमेश मीणा, कलेक्टर को कार्यक्रम से निकाला बाहर
पुजारी को जलाने पर बोले केंद्रीय मंत्री शेखावत
वहीं पुजारी के बेटे का कहना है कि मंदिर के पास की जमीन पर कुछ दबंग कब्जा कर प्लॉट काटना चाह रहे हैं. पुजारी ने दबंगों की कार्रवाई का विरोध किया था. विरोध से आक्रोशित बदमाशों ने पुजारी को जिंदा जला दिया. झुलसी हालत में पुजारी को उदयपुर इलाज के लिए ले जाया गया. मंत्री शेखावत ने कहा कि प्रदेश अपराधियों का गढ़ बन गया है. शायद ही कोई दिन जाता होगा, जब अखबार में हत्या, लूट, रेप जैसी संगीन घटनाएं सुर्खियां नहीं बनतीं. अब तो हालात ये हैं कि दिनदहाड़े सड़कों पर बदमाश लोगों को जला रहे हैं.