Nagaur Murder Case: राजस्थान में दिन-दहाड़े एक गैंगस्टर को गोलियों से छलनी करने की घटना से पुलिस और कानून व्यवस्था पर फिर सवाल खड़े हो गए हैं. सोमवार को नागौर में हुए गैंगस्टर संदीप सेठी के मर्डर ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है. हालांकि हत्याकांड को किसने अंजाम दिया यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन सोमवार रात को बंबीहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसकी जिम्मेदारी ली है.


बताया जाता है कि यह गैंग आर्मेनिया से ऑपरेट होती है. बंबिहा ग्रुप ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा कि हमने मर्डर करवाया. बंबीहा ग्रुप की पोस्ट के बाद से पंजाब इंटेलिजेंस की टीम ने इसकी जांच शुरू कर दी है. हालांकि, नागौर पुलिस की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की गई है. इधर, नागौर पुलिस को दीप्ति गैंग पर संदीप के मर्डर का शक है. इस हत्याकांड के बाद मौके पर पहुचें एडीजी एटीएस एवं एसओजी अशोक राठौड़ ने स्थानीय अधिकारियों और अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह से पूरे मामले की जानकारी ली. वहीं सामने आए सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है.


3 शूटर, एक चालक की हुई पहचान
नागौर एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि हत्याकांड को तुरंत प्रभाव से खोलने के लिए 7 टीमों का गठन किया है. अभी तक सीसीटीवी फुटेजों के आधार पर हमारी टीमों ने हत्याकांड को अंजाम देने वाले तीन शूटरों ओर एक बाइक चालक की पहचान की है. आरोपी जल्द गिरफ्तार होंगे. इस मामले में परिजनों ने दिप्ती उर्फ दीपक, अनिल चोटिया व अनुप दावा को नामजद कराया है. 


बतादें कि संदीप सेठी हिसार के मनाली सुखिया गांव का निवासी था, वहीं आरोपी अनिल चोटिया भी इसी गांव का बताया जा रहा. इसके अलावा दिप्ती उर्फ दीपक व अनुप दावा भी हिसार क्षेत्र के ही निवासी है. इन तीन आरोपियों को के अलावा चार पांच अन्य आरोपी शामिल थे. हिसार से जुड़े इन गैंगेस्टरों का बंबिहा गैंग से लिंक हैं. एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया कि पोस्टमार्टम होने के बाद देर रात तक संदीप का शव हरियाणा ले जाया गया. नागौर पुलिस के जवानों को शव के साथ हरियाणा भेजा गया है. 


कोर्ट के बाहर ऐसे चला घटनाक्रम
गौरतलब है कि नागौर कोर्ट के बाहर सोमवार दोपहर करीब एक बजकर 20 मिनट पर सेठी गैंग के सरगना संदीप विश्नोई को बदमाशों ने गोलियों से भून हत्या कर दी थी. पुलिस ने मौके से कारतूस के करीब 10 खोल बरामद किए हैं. दिनदहाड़े कोर्ट के बाहर हुई इस घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गई. कोर्ट के बाहर हुई इस घटना के चंद ही मिनटों में बदमाश मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने भी पूरे इलाके में स्थगन नाकाबंदी कर दी है. साथ ही घटना के तुरंत बाद एसपी राममूर्ति जोशी एडिशनल एसपी राजेश मीणा सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे थे. 


नागौर में पेशी पर आया था संदीप
इस पूरे मामले को एक बड़े गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है. संदीप सेठी हरियाणा का नामी गैंगस्टर था और नागौर के रघुवीर हत्याकांड के मामले में उसकी गिरफ्तारी हुई थी. कुछ समय पहले ही उसकी जमानत हुई और वह पेशी पर सोमवार को नागौर कोर्ट आया था. मामले में गैंगस्टर संदीप को कई गोलियां लगीं. वहीं सेठी के एक साथी को भी गोली लगी है. इसके अलावा एक गोली कोर्ट के बाहर खड़े एक वकील को भी गोली छूकर निकल गई. 


ये भी पढ़ें


Nagaur Murder Case: गैंगस्टर संदीप सेठी पर गोलियां बरसाने वालों पर पुलिस का शिकंजा, 4 आरोपियों को हिरासत में लिया


Bharatpur News: भरतपुर में लिफ्ट देने के नाम पर किया गैंगरेप, पीड़िता ने शोर मचाकर पुलिस को बुलाया और फिर...