Sheikh Hasina Ajmer Visit: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने अजमेर दरगाह में की जियारत, 9 घंटे तक जायरीन की एंट्री बंद
शेख हसीना ने आज को दोपहर में अजमेर पहुंचीं, जहां उन्होंने अजमेर दरगाह में जियारत की और शाम को उनका जयपुर से वापसी का कार्यक्रम है.
Sheikh Hasina Ajmer Dargah Visit: बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने आज को दोपहर में अजमेर पहुंचीं, जहां उन्होंने अजमेर दरगाह में जियारत की और शाम को उनका जयपुर से वापसी का कार्यक्रम है. इससे पहले प्रधानमंत्री हसीना अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ विशेष विमान से जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचीं. हवाई अड्डा सूत्रों के अनुसार राज्य के शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला व आला अधिकारियों ने हसीना की अगवानी की. यह प्रतिनिधि मंडल हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में कुछ देर रुका. इसके बाद काफिला सड़क मार्ग से अजमेर के लिए रवाना हुआ. हसीना वहां ख्वाजा की दरगाह में जियारत की.
9 घंटे तक एंट्री नहीं
अजमेर में गरीब नवाज ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की विश्व प्रसिद्ध दरगाह में आज 9 घंटे तक जायरीनों की एंट्री नहीं हो सकी. अजमेर जिला प्रशासन ने सुबह 8 बजे दरगाह में प्रवेश पर रोक लगाते हुए दरगाह क्षेत्र को खाली करवा दिया था. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के दरगाह दौरे के दौरान सुरक्षा कारणों से प्रशासन ने यह रोक लगाई थी.
#WATCH | Bangladesh PM Sheikh Hasina arrives at Ajmer Sharif Dargah in Rajasthan. pic.twitter.com/YPtZqQI51v
— ANI (@ANI) September 8, 2022
3 बजे आ सकेंगे जायरीन
माना जा रहा है कि अब दोपहर 3 बजे बाद ही दरगाह को जायरीनों के लिए खोला जाएगा और उन्हें जियारत के लिए एंट्री मिल सकेगी. तब तक यहां आए सभी जायरीनों को इंतजार करना होगा. सुरक्षा के मद्देनजर आज दरगाह बाजार भी सुबह से बंद है. यहां सभी दुकानों के शटर बंद हैं और पूरे इलाके में सिर्फ पुलिस तैनात है. जियारत के दौरान मीडिया कवरेज पर भी रोक लगाई है.
ये भी पढ़ें