Alwar News: अलवर के ग्रामीण क्षेत्र अकबरपुर (Akbarpur) स्थित भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) की शाखा को एक बदमाश ने शनिवार की रात लूटने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली. रात के अंधेरे में बदमाश ने पहले बैंक के पास स्थित दुकान को लूटने का प्रयास किया और इसके बाद वह बैंक के मुख्य गेट का ताला तोड़कर उसके अंदर घुस गया. बैंक में घुसने के बाद उसने तीन घंटे तक बैंक के लॉकर का ताला तोड़ने का प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली.
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
यह पूरी घटना बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. लॉकर का ताला तोड़ने में असफल होने पर वह बैंक से बाहर निकल गया. रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने बैंक का दरवाजा खुला देखा तो उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बैंक कर्मियों को बुलाया और जांच पड़ताल की. जांच में सामने आया कि बैंक में रखा कैश, जेवरात व अन्य सामान सुरक्षित है. अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
बैंक में रखा कैश, जेवरात सब सुरक्षित
मामले की जनाकारी देते हुए अकबरपुर थाना इंचार्ज लक्ष्मीनारायण ने बताया कि बैंक कर्मियों व इंजीनियरों की मदद से बदमाश का चेहरा साफ करके उसकी पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके अलावा एफएसएल जांच टीम भी मामले की जांच पड़ताल में जुटी है. उन्होंने कहा कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, अभी तक की जांच पड़ताल के दौरान बैंक में रखा कैश, जेवरात व अन्य सामान सुरक्षित है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश लॉकर का ताला तोड़ने में सफल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे की रिकॉर्डिंग में एक बदमाश नजर आ रहा है. पुलिस ने बताया कि बैंक मैनेजर की तरफ से मामले की लिखित शिकायत दी गई है. उन्होंने कहा कि लुटेरे ने बैंक के पास स्थित एक दुकान में भी लूट का प्रयास किया, लेकिन वहां भी उसे सफलता नहीं मिली. ऐसे में एक बड़ी वारदात होने से बच गई.
यह भी पढ़ें:
Alwar News: अलवर में महिलाओं के हाथों में लोकतंत्र की चाबी, अधिकांश विधानसभाओं में महिला वोटर ज्यादा