Dholpur Bank Robbery: धौलपुर में बदमाशों ने दिनदहाड़े लूटा बैंक, देखें वारदात का CCTV फुटेज
Punjab National Bank Loot in Dholpur: नाकाबंदी में बैंक लुटेरों के साथ पुलिस की मुठेभड़ हो गई. दोनों तरफ से गोलीबारी हुई. पैर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए.
Bank Robbery: राजस्थान के धौलपुर जिले में आज दिनदहाड़े बैंक डकैती की घटना से सनसनी फैल गई. दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना कस्बे में पंजाब नेशनल बैंक को 6 हथियारबंद बदमाशों ने लूट लिया. हथियार के बल पर बैंक में धावा बोलकर बदमाश 4 से 5 लाख की राशि लूट कर फरार हो गए. दिनदहाड़े बैंक डकैती की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारियों में हड़कंप मच गया.
बदमाशों की धर पकड़ के लिए पुलिस ने नाकाबंदी कराई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस और बदमाशो का आमना सामना हो गया. बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने हवाई फायर कर बदमाशों को सरेंडर होने की चेतावनी दी. चेतावनी को नजरअंदाज कर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
धौलपुर जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के मरेना में दिनदहाड़े हथियारों के बल पर बैंक में लूट करते
— satpal singh (@satpals22712346) February 8, 2023
बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुये कैद pic.twitter.com/DrNQRv5rT1
दिनदहाड़े बैंक डकैती से सनसनी
पुलिस ने बचाव में गोली चलाकर तीन बदमाशों को घायल कर दिया. पैर में गोली लगने के बाद घायल हुए तीन बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तीन बदमाश मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. फरार बदमाशों की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार को मरेना कस्बे के पंजाब नेशनल बैंक में 6 नकाबपोश बदमाश हथियारों से लैस होकर घुस गए. हथियारों की नोक पर डरा धमका कर कर्मचारियों से करीब 5 लाख कैश लूट लिया.
हथियार के बल पर 5 लाख की लूट
बैंक डकैती के दौरान उपभोक्ताओं में अफरा-तफरी मच गई. कैश लूटकर हथियार लहराते हुए बदमाश बेखौफ फरार हो गए. घटना की सूचना मनिया सीओ दीपक खंडेलवाल को दी गई. एसपी ने बताया कि मनिया थाना, दिहोली थाना के साथ क्यूआरटी टीम को मौके पर रवाना किया गया. जिला समेत यूपी पुलिस को अवगत कराकर बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई गई. स्थानीय पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. राधे का पुरा गांव के पास मुठभेड़ हो गई. बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
नाकाबंदी में पुलिस से हुई मुठभेड़
बचाव में पुलिस ने भी जवाबी गोली चलाई. पुलिस ने बदमाशों को सरेंडर करने की चेतावनी दी. मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए और तीन फरार हो गए. एसपी ने बताया कि पहले भी बदमाशों ने एक बाइक सवार को लूटा था. घायल बदमाशों को जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है. कब्जे से हथियार, लूटी गई कुछ राशि भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि फरार बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर रवाना कर दी गई है. बैंक प्रबंधन लूट की राशि को गिनने में लगा है.