Panther Attack: बांसवाड़ा में आतंक फैलाने वाले पैंथर की ग्रामीणों ने पीट-पीटकर की हत्या, वन विभाग ने दर्ज किया केस
Panther Killed in Banswara: बांसवाड़ा जिले में एक महीने के अंदर दूसरी बार पैंथर को मौत के घाट उतारा गया है. बताया जा रहा है कि पैंथर ने सोते समय परिवार के सदस्यों को हमला कर घायल कर दिया था.
Panther Attack in Banswara: बांसवाड़ा में जानवर और इंसानों का टकराव बढ़ रहा है. एक महीने में पैंथर को मौत के घाट उतारने की दूसरी घटना सामने आई. जगमेरा क्षेत्र के ग्रामीणों में हमलवार पैंथर का आतंक बरकरार है. सोते समय परिवार के तीन सदस्यों पर पैंथर हमला कर भाग गया. दोपहर में एक और व्यक्ति को हमला कर घायल कर दिया.
पैंथर के हमले में चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए. महिला समेत सभी घायलों का इलाज जिले के राजकीय हॉस्पिटल में चल रहा है. गुस्साए ग्रामीणों ने पैंथर को लाठी-भाटा से वार कर मौत के घाट उतार दिया. एक माह में पैंथर को मारे जाने की दूसरी घटना है.
वन विभाग के अधिकारी ने क्या कहा?
वन विभाग के अधिकारी ने मीडिया को बताया कि घटना घंटाला वन क्षेत्र के घाटी की नाल और भमरगढ़ा गांव की है. रात को भमरगढ़ा गांव में परिवार सो रहा था. पैंथर ने तीन लोगों पर धावा बोल दिया. बाद में एक अन्य व्यक्ति को घायल कर दिया. सुबह सूचना पाकर वनकर्मियों ने घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया. काफी तलाश के बावजूद पैंथर टीम को नहीं मिला. दोपहर को सूचना मिली कि घाटी की नाल में एक अन्य घर में पैंथर घुस गया है. सूचना पाकर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची.
घर में परिवार और पैंथर का टकराव
घाटी की नाल गांव में पहुंचने पर पता चला कि घर में पार्टीशन बने हुए थे. एक पार्टीशन में महिला और दो पुरुष थे. पैंथर बार-बार घर के बाहर निकलकर धावा बोलने की कोशिश कर रहा था. वन विभाग और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी. मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. लोगों ने पैंथर पर पत्थर बरसाना शुरू कर दिया. पैंथर के थोड़ा कमजोर पड़ने पर लोगों ने लाठी से मुंह पर लगातार वार कर मार दिया. पैंथर का शव बरामद कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.