(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Baran news: आधा सत्र बीत जाने के बाद भी बारां के छात्रों को नहीं मिली स्कूल ड्रेस, क्या है वजह?
Rajasthan: राज्य सरकार ने पिछले वर्ष कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को दो-दो स्कूल ड्रेस देने की घोषणा की थी, जो इस सत्र से देनी थी. अधिकारी कह रहे हैं कि उन्हें अभी तक कपड़ा नहीं मिला है.
Rajasthan News: राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से 8वीं तक के नामांकित बच्चों को निशुल्क यूनिफॉर्म वितरण की घोषणा पिछले साल की गई थी, लेकिन बारां जिले में आधा शिक्षा सत्र बीत जाने के बाद भी अब तक बच्चों को यूनिफॉर्म नहीं मिली है. जिले के अधिकारियों को यूनिफॉर्म वितरण को लेकर बहुत पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. इस गाइड लाइन के मुताबिक 30 अगस्त तक नामांकित बच्चों को यूनिफार्म फैब्रिक उपलब्ध कराया जाना था, लेकिन फैब्रिक का अब तक कोई सुराग नहीं है. बच्चों के अलावा शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी भी इसका इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि राज्य सरकार ने पिछले वर्ष कक्षा एक से आठ तक पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे को दो-दो स्कूल ड्रेस देने की घोषणा की गई थी, जो इस सत्र से देनी थी.
30 अगस्त तक दी जानी थी बच्चों को ड्रेस
राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण आपूर्तिदाता फर्म द्वारा ब्लॉक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से किया जाना था. ब्लॉक स्तर से पीईईओ और यूसीईईओ के माध्यम से विद्यालय स्तर पर यूनिफॉर्म का फैब्रिक पहुंचाया जाना था और इसके बाद विद्यालय द्वारा कक्षा 1 से 8 तक के छात्रों को 30 अगस्त 2022 तक इस यूनिफॉर्म का निशुल्क वितरण किया जाना था.
ड्रेस वितरण के लिए गाइडलाइन जारी
हाल ही में जारी की गई गाइड लाइन में कहा गया कि वितरण कार्य का उद्घाटन किए जाने के बाद निशुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण की प्रक्रिया शुरू होगी. इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री करेंगे. योजना के तहत शिक्षा विभाग के सरकारी स्कूल ही नहीं संस्कृत शिक्षा के विद्यालय और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग की ओर से संचालित मां बाड़ी केन्द्रों में नामांकित बच्चों को भी यूनिफॉर्म वितरित की जाएगी. इन बच्चों को भी शिक्षा विभाग के ब्लॉक कार्यालय से ही सीधे नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक का वितरण किया जाएगा.
डीईओ करेंगे यूनिफॉर्म वितरण की मॉनिटरिंग
नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक के वितरण एवं मॉनिटरिंग के लिए जिला स्तर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी एवं ब्लॉक स्तर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रभारी होंगे. प्रभारी नामांकित बच्चों तक यूनिफॉर्म फैब्रिक पहुंच की प्रभावी मॉनिटरिंग करेंगे. इसके लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा. कंट्रोल रूम ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों, पीईईओ एवं यूसीईईओ के साथ सतत संवाद बनाए रखते हुए कठिनाईयों का निराकरण कराने में सहयोग करेगा.
क्या बोलीं सहायक परियोजना अधिकारी पिंकी मेहता
बारां की समग्र शिक्षा, सहायक परियोजना अधिकारी पिंकी मेहता का कहना है कि फिलहाल नि:शुल्क यूनिफॉर्म फैब्रिक वितरण को लेकर गाइडलाइन मिली है. इसके तहत विभिन्न स्तर पर निगरानी कमेटी का गठन होगा. अभी कपड़ा नहीं मिला है. फिर जैसे दिशा-निर्देश मिलेंगे, उनकी पालना सुनिश्चित की जाएगी.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur News: जोधपुर में देश की सबसे लंबी कुंडली, यश कंवरी की जन्मपत्री आज भी बनी है अबूझ पहेली