Baran News: RSS प्रचारक को 'पाकिस्तान' से आया धमकी भरा कॉल, गिरफ्तार आरोपी से हुआ ये बड़ा खुलासा
राजस्थान के बारां जिले में आरएसएस प्रचारक को पाकिस्तान के नंबर से जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है.
Rajasthan News: राजस्थान के बारां (Baran) में आरएसएस के जिला प्रचारक रामेश्वर कुमार को एक व्यक्ति ने संघ छोड़ने और हिन्दू धर्म को छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने की धमकी दी है. दिवाली से एक दिन पहले दी गई इस धमकी ने बारां पुलिस की नींद उड़ा दी है. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू किया. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी समेत एक बाल अपराधी को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, आरएसएस प्रचारक को यह धमकी दिवाली से एक दिन पहले दी गई थी. आरोपी ने खुद को पाकिस्तान का बताया था. इस धमकी भरे कॉल से बारां पुलिस सतर्क हो गई थी. पुलिस ने जब जांच शुरू किया तब धमकी देने वाला आरोपी जिला प्रचारक के गांव का ही निकला. उसने पूर्व में हुई कहासुनी का बदला लेने और प्रचारक को डराने के लिए फोन किया था.
23 अक्टूबर को आया था धमकी भरा कॉल
पुलिस के अनुसार झालावाड़ जिले के पिडावा तहसील के मायाखेड़ी गांव निवासी रामेश्वर कुमार को 23 अक्टूबर को अज्ञात विदेशी पाकिस्तान के नंबरों से कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को पाकिस्तान का निवासी बताया था. उसने रामेश्वर को आरएसएस छोड़ने और हिंदू धर्म छोड़कर मुस्लिम धर्म अपनाने को कहा था. ऐसा नहीं करने पर फोन करने वाले ने उनको जान से मारने की धमकी दी थी.
आरएसएस प्रचारक रामेश्वर कुमार ने इसे मजाक में लिया. कुछ देर बाद फिर दूसरे नंबर से कॉल कर आरोपी ने उनको उनकी लोकेशन बता दी. इसके बाद बीते कुछ दिनों से छीपाबड़ौद में दौरा कर रहे रामेश्वर कुमार ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दी. पिछले दिनों उदयपुर में हुई टेलर कन्हैयालाल की हत्या जैसी घटनाओं से सबक लेते हुए बारां पुलिस तत्काल अलर्ट मोड पर आ गई. पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने फोन करने वाले का पता लगाने के लिए साइबर एक्सपर्ट की टीमों को लगा दिया.
डराने के लिए किया था कॉल
कोटा और बारां के साइबर एक्सपर्ट्स ने मिलकर मामले का खुलासा करते हुए आरोपी का पता लगा लिया. आरोपी गिर्राज दांगी रामेश्वर कुमार के गांव का ही रहने वाला है. उसके बाद पुलिस ने गांव में पहुंचकर वहां से गिर्राज दांगी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस मामले में उसके साथ एक बाल अपराधी को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी और फरियादी एक ही गांव के रहने वाले हैं.
बताया जा रहा है कि पूर्व में दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई थी. उसी के चक्कर में आरोपी ने रामेश्वर कुमार को दिवाली के मौके पर डराने के लिए अज्ञात मोबाइल नंबरों से कॉल कर दिया था, ताकि वह डर जाए और आरएसएस को छोड़ दें. पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है.