Rajasthan News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल ने आमजन को सौगात दी है. बाड़मेर रेलवे स्टेशन यार्ड में अंडरपास निर्माण कार्य शुरू हो गया है. रेलवे ट्रैक के नीचे बॉक्स सेगमेंट लांचिंग और रिटेनिंग वॉल बनाने का काम तेजी से करवाया जा रहा है. मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि बाड़मेर स्टेशन यार्ड के फाटक संख्या सी- 327 को अक्सर बन्द रखना होता है. इससे ना केवल यातायात बाधित होता है बल्कि आपात स्थिति में एम्बुलेंस और दैनिक सामान की आपूर्ति वाले वाहनों को अधिक समय तक फाटक खुलने की प्रतीक्षा में  खड़ा रहना पड़ता है. कई बार तो जाम की स्थिति तक बन जाती है.


रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य जारी


उन्होंने बताया कि आमजन को होनेवाली असुविधा के मद्देनजर रेलवे फाटक पर अंडरपास का निर्माण कार्य जारी है. रेलवे ट्रैक के नीचे बॉक्स सेगमेंट की लांचिंग का काम 29 अप्रैल को रेलवे अधिकारियों की देखरेख में सार्वजनिक निर्माण विभाग, बाड़मेर ने पूरा कर लिया है. पांडेय के मुताबिक रेल प्रशासन की देखरेख में चल रहे अंडरपास निर्माण कार्य के पूरा होने पर आम लोगों को लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी.


Rajasthan News: तंबाकू फ्री राजस्थान के लिए चला महाअभियान, जानिए एक दिन में कितने रुपये का कटा चालान


सुरक्षित यातायात की दृष्टि से रेलवे का बड़ा कदम


सुरक्षित यातायात और रेल संचालन की दृष्टि से भी ये एक महत्वपूर्ण कदम होगा. गौरतलब है कि बाड़मेर रेलवे स्टेशन यार्ड में फाटक संख्या सी-327 पर अंडरपास बनाने की जनता और जनप्रतिनिधियों की लंबे समय से मांग की जा रही थी. लोगों को होनेवाली असुविधा दूर करने के लिए जोधपुर रेल मंडल ने बड़ा कदम उठाया है. 


Rajasthan News: राजस्थान के लोगों के लिए खुशखबरी! फ्री दवा और जांचों के लिए आई ये बड़ी खबर