Rajasthan News: राजस्थान कांग्रेस (Congress) में अंदरूनी कलह बयानों के जरिए बाहर आ रही है. कांग्रेस पार्टी के विधायक अपनी ही सरकार को घेर रहे हैं. अपने ही नेताओं के खिलाफ आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए सवाल खड़े कर रहे हैं. ऐसे में बायतु विधायक हरीश चौधरी ने पेपर लीक मामले में एक बार फिर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े कर दिए हैं. वहीं आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल के बयान पर हरीश चौधरी ने कहा कि जो मित्र लोग यह कह रहे हैं कि मेरी जमीन खिसक गई है. ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरा शरीर जिस दिन भी मिट्टी में मिलेगा उस दिन तक मैं कांग्रेस में ही रहूंगा. 


हरीश चौधरी ने पेपर लीक मामले पर आगे कहा कि हमारी सरकार में पेपर लीक होना गंभीर विषय है. सरकार को उन्हें पकड़ने के बाद उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. हालांकि, इसको लेकर राजस्थान सरकार कार्रवाई भी कर रही है. बस में नकल गिरोह चलाने वालों को सरकार ने पकड़ा है. बड़ी मुस्तैदी से नकल गिरोह के सरगना व अभ्यर्थियों को पकड़ा गया है.


भविष्य में इस तरह फिर कभी ना हो यह हमारे सामने बड़ी चुनौती हैं. आज हमारे बच्चों की स्कूली शिक्षा व परीक्षा फीस कम है, कुछ जगह फ्री भी हैं. ट्रांसपोर्टेशन भी फ्री है फिर भी हजारों करोड़ रुपये उन युवाओं के परिवार वाले खर्च कर रहे हैं, जैसे कोचिंग के माध्यम से उन बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हो रहा है. योग्यता के आधार पर ही भर्ती होनी चाहिए.


बजट पेश करने में जल्दबाजी क्यों?
राजस्थान सरकार बजट पेश करने वाली है. बजट पेश करने के सवाल पर हरीश चौधरी ने कहा कि वित्तीय बजट एक अप्रैल से ही लागू होता है. बजट पेश करने की डेट कोई भी हो, किसी भी परिस्थिति में बजट पेश किया जा सकता है, लेकिन बजट लागू एक अप्रैल को ही होगा. इस बजट को लेकर जल्दबाजी करने का कोई औचित्य नहीं है. आखिर जल्दबाजी किस बात की है. बजट पेश करना वित्त मंत्री का काम है . वह किसी भी तारीख को बजट पेश कर सकते हैं. बजट लागू एक अप्रैल को होगा ऐसी ही हमारी संवैधानिक संरचना है.


मैं मृत्यु तक कांग्रेस में ही रहूंगा- चौधरी
हरीश चौधरी ने आगे कहा कि जो मित्र लोग यह कह रहे हैं कि मेरी जमीन खिसक गई है. ऐसा कुछ भी नहीं है, मेरा शरीर जिस दिन भी मिट्टी में मिलेगा उस दिन तक मैं कांग्रेस में ही रहूंगा. कई मेरे मित्र गलतफहमी रख रहे हैं कि मैं कांग्रेस छोड़ कर चला जाऊंगा, तो वह गलतफहमी निकाल ले मैंने जीवन में सांठगांठ और सौदेबाजी की राजनीति आज तक नहीं की है. मेरा जन्म कांग्रेस में हुआ है. मैं मृत्यु तक कांग्रेस पार्टी के अंदर ही रहूंगा. चौधरी ने कांग्रेस के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ के बारे में कहा कि वह हमारे पारिवारिक सदस्य हैं. मैं उनकी बात पर कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि जो उन्होंने बोला वो उनके शब्द नहीं थे वह शब्द किसी और के थे और मुंह किसी और का था, लेकिन जब मुझे लोकसभा का टिकट मिला था तो उस दौरान सीपी जोशी सहित अन्य नेता मौजूद थे.


बायतु की जनता ने मुझे 13 हजार वोट से जिताया
हरीश चौधरी ने कहा कि कुछ मेरे मित्र कह रहे हैं कि मैं हारते-हारते बच गया. उन्हें मैं बताना चाहता हूं कि 13 हजार वोटों से मुझे बायतु की जनता ने जीत दिलाई है और उसके बाद बायतु की 7 जिला परिषद में से 6 जिला परिषद सदस्य कांग्रेस को दिए हैं. बायतु की जनता को लेकर कोई गलतफहमी पाल रहा है तो उसे निकाल लेनी चाहिए. देश की समझदार विधानसभा में से एक विधानसभा बायतु है. बायतु विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि राजस्थान सरकार जब संकट में थी उस दिन भी मैंने सार्वजनिक तौर पर सबसे यही कहा था कि मैं कांग्रेस के साथ हूं. मेरे साथी विधायकों को भी यह पता है कि मैं किसी व्यक्ति विशेष के साथ नहीं हूं. जहां तक सीएम अशोक गहलोत व सचिन पायलट की बात है मेरे दोनों से ही अच्छे संबंध हैं.



Keoladeo National Park: कोरोना के दो साल बाद केवलादेव राष्ट्रीय उद्यान में लौटी बहार, पक्षियों को देखने उमड़े पर्यटक