Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के चिंतन शिविर से पहले बीजेपी पर तीखा हमला बोला है. सीएम गहलोत ने कहा कि 'कांग्रेस मुक्त भारत' कभी नहीं होगा, बल्कि ऐसी बात करने वालों से देश कभी न कभी खुद मुक्त हो जाएगा.
'संविधान की उड़ रहीं धज्जियां'
दरअसल कल से उदयपुर में कांग्रेस के चिंतन शिविर की शुरुआत होने जा रही है. वहीं इस कार्यक्रम से पहले राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत ने यहां संवाददाताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "पिछले सात साल से देश के जो हालात हैं, वो सब आप जानते हैं. संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, देश में तनाव बढ़ना, हिंसा का माहौल होना चिंता का विषय है."
बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम अशोक गहलोत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "अफसोस होता है जब यह सुनते हैं 70 साल में क्या हुआ है? वे कांग्रेस मुक्त भारत की बात करते हैं. कांग्रेस मुक्त भारत कभी नहीं होगा, ये बात करने वालों से देश कभी खुद हो मुक्त हो जाएगा.'' अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों का दुरूपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'देशवासी कांग्रेस से उम्मीद करते हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि यह शिविर सफल होगा'
कल से शुरू होगा शिविर
बता दें कि नवसंकल्प चिंतन शिविर की शुरुआत 13 मई को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संबोधन के साथ होगी. इसके बाद छह अलग अलग समूहों में नेता चर्चा करेंगे और फिर इससे निकले निष्कर्ष को ‘नवसंकल्प’ के रूप में कांग्रेस कार्य समिति 15 मई को मंजूरी देगी. राहुल गांधी 15 मई को शिविर को संबोधित करेंगे.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: कांग्रेस के 'चिंतन शिवर' से पहले अचानक क्यों उदयपुर पहुंचे BJP सांसद किरोड़ी लाल मीणा?